PM मोदी ने देश को समर्पित किया IIT भिलाई, वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में CM विष्णु हुए शामिल
सदन में अवैध रेत खनन का मामला सबसे पहले पामगढ़ की कांग्रेस सदस्य शेषराज हरवंश ने उठाया। इस मुद्दे पर धरमजीत सिंह ने बेबाक अंदाज में सरकार से सवाल किया। इस चुनौती दे डाली कि अगर अभी 200 पोकलेन नदी में नहीं होंगे तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा।”
राज्य की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने वित्त विभाग ने लिया बड़ा फैसला, खर्च करने पर लगा रोक… लेनी होगी अनुमति
इस पर सदस्य ने कहा कि सदस्य ने कहा, पूर्ववर्ती सरकार ने रेत का बड़ा खेल खेला है, घाटों का अधिकार पूर्व की तरह पंचायत को देने की जरूरत है। इसके अलावा 15 दिनों तक लगातार कार्रवाई करने की जरूरत है। जुर्माने के प्रावधान से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। सदस्य के इस मांग पर मंत्री ने आगामी 15 दिनों तक रोज कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं।