रायपुर

धनतेरस पर खूब बरसा धन… 3000 करोड़ के कारोबार से जगमगाया छत्तीसगढ़, देखें Photos

Dhanters 2024: धनतेरस पर बाजार में जमकर धन बरसा। मंगलवार को देशभर में धनतेरस का पर्व मनाया गया। पर्व की खुशियां घरों से लेकर बाजारों में देखते ही बनी।

Oct 30, 2024 / 01:20 pm

Khyati Parihar

1/10
Dhanters 2024: प्रदेश में दिवाली से पहले धनतेरस के अवसर पर मंगलवार को माता लक्ष्मी की कृपा से जमकर धन की बरसात हुई। सराफा से लेकर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स, कपडा़ और होम एप्लायंसेंस सहित अन्य सभी सेक्टरों में जमकर कारोबार हुआ।
2/10
Dhanters 2024: इसमें सबसे ज्यादा सराफा और ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिला। दोनों ही सेक्टरों में खरीदारों की भीड़ को देखते हुए देर रात तक शोरूम और दुकानें भी खुली रही। जहां खरीदी के साथ वाहनों की तत्काल डिलिवरी और फाइनेंस किया जा रहा था। कारोबारियों का कहना है कि इस साल सभी सेक्टरों में 20 से 25 फीसदी तक का ग्रोथ देखने को मिला है।
3/10
Dhanters 2024: धनतेरस के अवसर पर प्रदेश में करीब 300 करोड़ 30000 दोपहिया, 400 करोड़ रुपए की 4000 कार और 1000 करोड़ के ऑटो, कमर्शियल एंव अन्य वाहनों की बिक्री हुई। फाडा के प्रदेश अध्यक्ष विवेक गर्ग ने बताया कि इस बार धनतेरस में जमकर वाहनों की खरीदी हुई है। खरीदारों को वाहन की ऑन डिमांड डिलिवरी की गई। इसमें लक्जरी कार खरीदने वालों की संख्या ज्यादा है।
4/10
Dhanters 2024: सराफा बाजार में अन्य सेक्टरों की अपेक्षा सबसे ज्यादा भीड़ रही। कीमतों में इजाफा होने के बाद भी चांदी के सिक्कों से लेकर ज्वेलरी और माता लक्ष्मी की प्रतिमा और पूजा के सामानों की मांग रही।
5/10
Dhanters 2024: रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली ने बताया कि कीमत बढ़ने के बाद भी खरीदी पर असर नहीं पड़ा। चांदी के साथ ही सोने और हीरे की चमक से बाजार में रौनक रही। सराफा में बनवाई में छूट व अन्य आकर्षक ऑफर के चलते रायपुर में 500 करोड़ से ज्यादा और प्रदेश में 1200 करोड़ का कारोबार हुआ।
6/10
Dhanters 2024: त्योहारी सीजन को देखते हुए कपडा़ बाजार धनतेरस के दिन भी गुलजार रहा। नई रेंज और विभिन्न तरह की क्वालिटी को देखते हुए लोगों ने शोरूम से लेकर दुकानों में खरीदी की।
7/10
Dhanters 2024: पंडरी कपडा़ कारोबारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस सीजन में 450 करोड़ का कारोबार हुआ है। इसमें धनतेरस के दिन ही 200 करोड़ रुपए के कपडो़ं की बिक्री हुई।
8/10
Dhanters 2024: धनतेरस के दिन मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की जमकर खरीदारी हुई। विभिन्न ऑफर, कैश डिस्काउंट, स्क्रैच कार्ड सहित आकर्षक गिफ्ट ने ग्राहकों को लुभाया। इसमें एलईडी, लैपटॉप, फि्रज, वाशिंग मशीन, ओवन, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान शामिल है। इस साल 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार हुआ।
9/10
Dhanters 2024: धार्मिक मान्यता को देखते हुए होम एप्लायंसेस की जमकर खरीदी हुई। लोगों ने पीतल, तांबा और अन्य घरेलू सामानों के साथ ही मिक्सी, गैस चूल्हा की डिमांड की।
10/10
Dhanters 2024: महादेव घाट रोड कारोबारी संघ के अध्यक्ष विमल बाफना ने बताया कि बर्तन की दुकानों में सुबह से भीड़ देखने को मिली। लोगों ने अपनी जरूरत के सामानों की जमकर खरीदी की। इस बार प्रदेश में करीब 80 करोड़ का कारोबार हुआ हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / धनतेरस पर खूब बरसा धन… 3000 करोड़ के कारोबार से जगमगाया छत्तीसगढ़, देखें Photos

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.