scriptधनतेरस पर बरसेगा धन… सोना-चांदी समेत इन चीजों की होगी जमकर खरीदी, 15000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद | Dhanteras 2024: Heavy shopping in market on Dhanteras | Patrika News
रायपुर

धनतेरस पर बरसेगा धन… सोना-चांदी समेत इन चीजों की होगी जमकर खरीदी, 15000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

Dhanteras 2024: दीपोत्सव की शुरुआत 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ होगी। शुभ मुहूर्त में धनतेरस पर बाजार में जमकर खरीदारी होगी। बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वाहन सहित कई चीजों की खरीदारी होगी।

रायपुरOct 29, 2024 / 08:31 am

Khyati Parihar

Dhanteras 2024
Dhanteras 2024: दिवाली त्योहार के पहले ही इस साल बाजार में हर सेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रहा है। लोग अपनी जरूरत के अनुसार सोना-चांदी, वाहन, होम एप्लायसेंस, कपडे़ और अन्य सामानों की खरीदारी कर रहे है। यह सिलसिला पिछले 4 दिन पुष्य नक्षत्र के बाद से देखने को मिल रहा है। जबरदस्त खरीदी को देखते हुए कारोबारियों ने इस साल धनतेरस में 15000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होने की संभावना जताई है। इसके चलते हर सेक्टर में 20 से 25 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिल रहा है।
कारोबारियों का कहना है कि इस बार त्योहार में भीड़ से बचने के लिए पहले से खरीदारी करने के साथ ही धनतेरस के लिए सामानों की बुकिंग करवा रहे है। ताकि शुभ मुहूर्त पर इसकी डिलिवरी हो सकें। यह ट्रेंड शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार देखने को मिला है। पंडरी कपडा़ कारोबारी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील भंसाली ने बताया कि इस कारोबारी सीजन में 200 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है। लोग ऑनलाइन की अपेक्षा दुकानों और शोरूम में कपड़ों की खरीदी कर रहे है।

पैर रखने तक जगह नहीं

खरीदारी करने वालों के रविवार को शहर के प्रमुख बाजार मालवीय रोड, गोलबाजार, सदर बाजार, कटोरा तालाब और लाखेनगर चौक से लेकर रायपुरा चौक तक सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। वहीं दुकानों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। हालांकि सभी चौक-चौराहों में पुलिस को तैनात कर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बाद सुबह लेकर रात तक ट्रैफिक जाम रहा।
यह भी पढ़ें

क्या धनतेरस पर आप भी खरीद रहे हैं लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति ? तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो…

सोना हर भाव में सस्ता

सराफा बाजार में पुष्य नक्षत्र के बाद से लगातार खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश भंसाली ने बताया कि सोना और चांदी का दाम बढ़ने के बाद भी अच्छी ग्राहकी देखने को मिल रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 25 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला है। रायपुर में इस बार 1500 करोड़ और प्रदेश में 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है। इस समय चांदी का 98000 रूपए किलो और सोना प्रति 10 ग्राम 81600 रुपए होने के बाद भी खरीदी कर रहे है। क्योंकि सोना हर भाव में सस्ता होता है।
अगले साल दिवाली में इसके दाम और बढ़ने की संभावना को देखते हुए खरीदी कर रहे है। इस बार सोने की अपेक्षा चांदी की पायल, सिक्के, पूजा का सामान, मूर्तियां और दीए ले रहे है। वहीं सोने की लाइटवेट ज्वेलरी, और डायमंड ज्वेलरी की बुकिंग करवा रहे है। साथ ही पहली बार लेब्रोन डायमंड की डिमांड भी देखी जा रही है।

पुराना लाओ नया ले जाओ

होम एल्पायसेंस की डिमांड भी पिछले साल की अपेक्षा 20 फीसदी इस बार ज्यादा है। महादेव घाट रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल बाफना ने बताया कि गैस चूल्हा, मिक्सर, कुकर, बर्तन और घरेलू सामानों की डिमांड ज्यादा है। बाजार के अनुसार जिले में 200 और प्रदेशभर में 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है। एक्सचेंज ऑफर, गिफ्ट हैंपर, व डिस्काउंट के कारण बाजार में इसकी जमकर खरीदारी हो रही है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी बूम

ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में इस बार पिछले साल की अपेक्षा डिमांड बढ़ी है। फाडा के प्रदेश अध्यक्ष विवेक गर्ग ने बताया कि इस बार गणेश उत्सव के बाद से वाहनों की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला है। इस बार दिवाली में 1 लाख से ज्यादा वाहनों के बिक्री की उम्मीद है। राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन ने बताया कि इस बार दोपहिया के साथ ही लक्जरी कार की डिमांड बढ़ी है।

ब्रांडेड सामानों की डिमांड

मोबाइल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वासवानी ने बताया कि खरीदार ब्राडेंड सामानों की डिमांड ज्यादा कर रहे है। मीडियम रेंज के मोबाइल की डिमांड तो है ही साथ ईएमआई पर लोग महंगे मोबाइल खूब खरीद रहे हैं। इसके अलावा टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी, फ्रिज, मोबाइल और माइक्रोवेव की बुकिंग हो चुकी है। इस साल 500 करोड़ रूपए से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है।

Hindi News / Raipur / धनतेरस पर बरसेगा धन… सोना-चांदी समेत इन चीजों की होगी जमकर खरीदी, 15000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो