रायपुर

धनतेरस पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, Bike, Car, Electronics सहित Property की खरीददारी पर मिल रहे बंपर छूट

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, रायगढ़, कोरबा,धमतरी, अंबिकापुर, राजनांदगांव आदि जिलों के बाजारों में बरसेगा धन

रायपुरOct 24, 2019 / 08:23 pm

CG Desk

धनतेरस पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, Bike, Car, Electronics सहित Property की खरीददारी पर मिल रहे बंपर छूट

रायपुर . धनतेरस के दिन आज बाजार की सबसे बड़ी दिवाली साबित होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में अब तक के सबसे बड़े ऑफर और छूट की बौछार की गई है। मौसम पर सबकी नजर टिकी हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 25 अक्टूबर को बारिश के आसार बेहद कम हैं। मौसम बाजार के अनुकूल खुशनुमा बना रहेगा। मतलब खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी।

Exclusive Photo: जान की बाजी लगाकर लोकत्रंत्र के महापर्व में शामिल हुए धुर नक्सल क्षेत्र के मतदाता, नदी पारकर पहुंचे पोलिंग बूथ

धनतेरस के लिए रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, अंबिकापुर, राजनांदगांव आदि जिलों में बाजार सजकर तैयार है। धनतरेस के दिन अलग-अलग जिलों में लगभग 2500 करोड़ रुपए के व्यवसाय होने की संभावना जताई जा रही है। कारोबारी संगठनों के मुताबिक धनतेरस के दिन रेकॉर्ड बिजनेस की संभावना के कई फैक्टर हैं, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को दिए गए बोनस और राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान का बचा हुआ एरियर देने के एलान के साथ बाजार में बुकिंग पहले से शुरू हो गई है, जिसका उठाव धनतेरस के दिन होगा।

परिजनों ने खुदकुशी बताकर युवक का कर दिया अंतिम संस्कार, PM रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा

इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर व अन्य सेक्टरों में धनतेरस के दिन बड़ी बुकिंग होने की संभावना है। साथ ही जीएसटी में राहत मिली हुई है। ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में जबरदस्त ऑफर औैर कारों की कीमतें स्थिर रहने के साथ अलग से छूट का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह दिवाली बाजार के साथ ही आम ग्राहकों के लिए बेहतर साबित होगी।

धनतेरस के दिन खरीदारी का शुभ मुहुर्त

लाभ- सुबह 7.30 से 9 बजे तक
अमृत- सुबह 9 बजे से 10 बजे तक
शुभ- दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक
अमृत लाभ- दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक
लाभ- रात 9 बजे से 12 बजे तक

किस सेक्टर में क्या-क्या ऑफर, जीएसटी की स्थिति

1. ऑटोमोबाइल्स- 4 से 5 लाख की कार में 50 हजार से 1 लाख तक की छूट, न्यूनतम डाउन पेमेंट, आसान प्रोसेसिंग और फाइनेंस, कंपनियों के अलावा शो-रूम में ऑफर आदि।
2. रियल एस्टेट– 45 लाख से कम के मकानों पर जीएसटी 8 से घटकर 1 फीसदी, 45 लाख से अधिक के मकानों पर जीएसटी 12 से घटकर 5 फीसदी, रजिस्ट्री-जीएसटी फ्री ऑफर, बड़े रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में कीमतें अफोर्डेबल, सरकारी गाइडलाइन दरों के बाद रजिस्ट्री सस्ती, आसान फाइनेंस, सोने-चांदी के सिक्के, कार-मोटरसाइकिल फ्री, बुकिंग पर विदेश यात्रा, न्यूनतम डाउन पमेंट आदि।
3. सराफा- एडवांस बुकिंग कराने पर कम कीमत पर गहनें खरीदने का मौका, कारीगरी पर छूट, लाइटवेट की आकर्षक ज्वैलरी, हर खरीदी पर निश्चित उपहार, लक्की ड्रा आदि।

4. इलेक्ट्रॉनिक्स- लक्की ड्रा, हर खरीदी पर उपहार, 0 फीसदी न्यूनतम डाउन पेमेंट, आसान फाइनेंस, 0 फीसदी ब्याज दर आदि।
5. मोबाइल– शून्य डाउन पेमेंट, 1 रुपये में मोबाइल लेने जाने ऑफर, नई लांचिंग में बड़ी छूट, सस्ते दर पर फाइनेंस, लक्की ड्रा आदि।

6. गारमेंट्स सेक्टर– 1000 से 2000 रुपये की खरीदी पर 500 रुपए का निश्चित उपहार, 3000-5000 रुपये की खरीदी होम अप्लायंसेस जैसे उपहार, ब्रांडेड कपड़ों पर 10 से लेकर 70 फीसदी तक की छूट आदि।
7. होम अप्लायेंसस– न्यूनतम डाउनपेमेंट, 20 से लेकर 80 फीसदी तक की छूट, आसान फाइनेंस आदि

वर्जन…
बाजार में कई पॉजीटिव इफेक्ट है। ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में कीमतें स्थिर होने के बाद छूट सबसे ज्यादा है। रियल एस्टेट सेक्टर में जीएसटी आधे से भी कम रह गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेस, मोबाइल सहित रिटेल सेक्टर में महंगाई दर बढ़ी नहीं है।
अमर परवानी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)

मां के बैंक अकाउंट से गायब थे पैसे, देने लगी थाने जाने की धमकी तभी बेटे ने उठा लिया ये आत्मघाती कदम

वर्जन…
रियल एस्टेट सेक्टर में रियल एस्टेट डवलपर्स ने सबसे बड़े ऑफ र्स की पेशकश की है। 45 लाख से कम के मकानों पर जीएसटी 8 घटकर से 1 फीसदी और 45 लाख से अधिक के मकानों पर जीएसटी 12 से घटकर 5 फीसदी रह गई है।इसका फायदा धनतेरस के दिन बुकिंग के रूप में मिलेगा।
रवि फतनानी
अध्यक्ष, क्रेडाई छत्तीसगढ़

देर रात घर नहीं पहुंचा पति तो ढूढ़ने निकली पत्नी, लोगों ने बताया डॉक्टर साहब स्वीमिंग पूल में डूब गए

वर्जन…
ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में अब तक सबसे बड़ा ऑफर दिया जा रहा है। कारों की कीमतें स्थिर है, वहीं नई कारों पर अलग-अलग कंपनियों द्वारा 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी ऑफर के अलावा अधिकतम फाइनेंस आदि योजनाओं का लाभ ग्राहकों को मिलेगा।
मनीषराज सिंघानिया
अध्यक्ष, रायपुर ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन

उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी के साथ जेलर और प्रहरी ने खेला ऐसा खेला फिर खाली कर दिया पूरा बैंक अकाउंट

वर्जन….
आंध्रप्रदेश में सिस्टम बने होने की वजह से छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही थी। 24 अक्टूबर को अधिक बारिश की संभावना थी, जो कि अपेक्षाकृत काफी कम हुई। पूर्वी क्षेत्र से हवाएं छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ रही है। इसलिए 25 अक्टूबर को बारिश की आशंका बहुत कम बनी हुई है।
एचपी चंद्रा, निदेशक, मौसम विभाग

Click & Read More Chhattisgarh News

Hindi News / Raipur / धनतेरस पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, Bike, Car, Electronics सहित Property की खरीददारी पर मिल रहे बंपर छूट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.