रायपुर

नया रायपुर में 15 विभागों की हुई शिफ्टिंग, पर एचओडी नहीं करते जाने की मेहनत

15 प्रमुख विभागों के संचालनालयों की शिफ्टिंग हो चुकी है, लेकिन बसाहट पर गौर करें तो किसी विभाग के एचओडी ने यहां अपना आशियाना नहीं बनाया है

रायपुरAug 21, 2018 / 08:53 am

Deepak Sahu

नया रायपुर में 15 विभागों की हुई शिफ्टिंग, पर एचओडी नही करते जाने की मेहनत

रायपुर . नया रायपुर के बसाहट के लिए बयानबाजी करने वाले मंत्री व आला अधिकारियों ने यहां रहने की जहमत नहीं उठाई है। यहां अब तक 15 प्रमुख विभागों के संचालनालयों की शिफ्टिंग हो चुकी है, लेकिन बसाहट पर गौर करें तो किसी विभाग के एचओडी ने यहां अपना आशियाना नहीं बनाया है, बल्कि यहां सिर्फ दफ्तर संचालित हो रहा है।

मुख्य सचिव से लेकर सचिव, प्रमुख सचिव, अवर सचिव, अपर सचिव सहित निदेशकों की बात करें तो एक भी बड़े अधिकारी ने यहां पर रहने की जिम्मेदारी नहीं उठाई है, जबकि अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यहां क्वार्टर बने हुए हैं। वहीं हाउसिंग बोर्ड ने बंगलों का भी निर्माण किया है।

राज्य सरकार ने यहां विभागों की शिफ्टिंग तो कर दी है, लेकिन इसका उद्देश्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि जब तक अधिकारी-कर्मचारियों को यहां रहने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा, तब तक नया रायपुर गुलजार नहीं होगा। इधर रायपुर-नया रायपुर आवागमन परकामकाज से ज्यादा रुपयों की बर्बादी हो रही है, जो कि सालाना 20 से 21 करोड़ रुपए हैं। बीते 6-7 वर्षों से यह दस्तूर जारी है। इतने वर्षों में 100 करोड़ की राशि नया रायपुर से रायपुर आने जाने में खर्च कर दिया गया। इस राशि से अलग-अलग सेक्टरों में अधिकारियों के कई बंगले और आवासीय परिसर बनाए जा सकते थे।

Hindi News / Raipur / नया रायपुर में 15 विभागों की हुई शिफ्टिंग, पर एचओडी नहीं करते जाने की मेहनत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.