रायपुर

कोरोना संक्रमण के बीच अब इस बीमारी ने पसारा पांव, जानिए इसके लक्षण और बचाव

Dengue spreads with Corona infection: राजधानी में कोरोना संक्रमण के दौर में डेंगू ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। इस साल डेंगू के 29 केस मिले हैं, जिसमें से 22 पीड़ित जून के शामिल हैं।

रायपुरJul 05, 2021 / 08:32 pm

Ashish Gupta

रायपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के दौर में डेंगू ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। इस साल डेंगू के 29 केस मिले हैं, जिसमें से 22 पीड़ित जून के शामिल हैं। 3 जुलाई को 4 नए केस मिले हैं। डेंगू से पीड़ित रामनगर (भरतनगर) की रहने वाली 13 वर्षीय एक बच्ची की 29 जून को मौत भी हो चुकी है। 20 से ज्यादा संदिग्ध मिले हैं, जिनका एलाइजा जांच के लिए सैंपल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
राहत की बात है कि 29 मरीजों में से 27 स्वस्थ हो चुके हैं। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों का सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि डेंगू की अभी शुरुआत हुई है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है। इस वर्ष डेंगू का पहला मरीज 1 फरवरी को देवपुरी के वर्धमान नगर से मिला था। मार्च में बीएसयूपी कॉलोनी और अशोकनगर से मरीज मिले। अप्रैल और मई में डेंगू के एक भी मरीज नहीं मिले, लेकिन जून शुरू होते ही सिलसिला शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: वैक्सीन लगवाओ बदले में शक्कर, कुकर, रेनकोट, छतरी और प्रेस मशीन जैसे गिफ्ट ले जाओ

यहां से मिले हैं मरीज
जून में लोधीपारा, सेंट्रल जेल, भरतनगर (गुढ़ियारी), रामनगर, कबीर चौक, कर्मा चौक, छोटा रामनगर, मुर्राभट्ठी, एकता नगर, अभनपुर, पंडरी से मरीज मिले हैं। डेंगू का सबसे ज्यादा मरीज भरतनगर से मिले हैं। यहां से अब तक 14 मरीज मिल चुके हैं। डेंगू के अब तक जितने भी मरीज मिले हैं, उनमें सभी 40 साल से कम उम्र वाले शामिल हैं।

585 टेस्ट में एक भी नही मिले पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डेंगू नियंत्रण के लिए रविवार को रामनगर यूपीएससी के अंतर्गत सुदामानगर, रामनगर, भरतनगर, उत्कल नगर, बड़ा रामनगर तथा समता कॉलोनी में डेंगू मरीजों की पहचान के लिए रैपिड किट से जांच की गई। 585 सैंपल टेस्ट में एक भी पॉजिटिव नही मिला। समता कॉलोनी मे सोर्स रिडक्शन के लिए 100 घरों का सर्वेक्षण किया गया। रामनगर में अब तक 2500 से ज्याद सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: उच्च रक्तचाप और मोटापा से पीड़ित गर्भवती को कोविड संक्रमण का खतरा अधिक

डेंगू के लक्षण
तेज बुखार होना। सिर में दर्द होना। मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द होना। जी का मिचलाना। उल्टी लगना। आंखों के पीछे दर्द होना। त्वचा पर लाल चकते होना।

डेंगू से बचाव
रायपुर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विमल किशोर राय ने कहा, शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढंककर कपड़े पहनें। घर में या आसपास साफ पानी का जमाव न होने दें। एक सप्ताह में कूलर का सारा पानी निकालकर सुखाएं। पानी को ढककर रखें और साफ-सफाई रखें। रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।भरतनगर से डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। यहां पर विगत 5 दिनों से शिविर लगाकर 500 से ज्यादा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाएं भी अब ले सकेंगी कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी

रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कहा, डेंगू के नियंत्रण, रोकथाम और बचाव के लिए विशेष अभियान चलाने, जन-जागरूकता के लिए बैनर-पोस्टर लगाने एवं माईकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। ‘हर रविवार डेंगू पर वार, 10 सप्ताह, 10 बजे,10 मिनटÓ अभियान चलाया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / कोरोना संक्रमण के बीच अब इस बीमारी ने पसारा पांव, जानिए इसके लक्षण और बचाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.