प्रदर्शनकारियों ने कुलपति से इस्तीफे की मांग की और पुलिस अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 3 सितंबर तक कक्षाएं नहीं संचालित करने का निर्देश जारी किया। आपको बता दें कि मृतका उर्वी भारद्वाज 9वें सेमेस्टर की (Raipur Crime News) छात्रा थी। वह मूलत: बिहार की रहने वाली थी। गुरुवार को उसका शव बाथरुम में पड़ा मिला था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
जांच में जुटा विवि पुलिस के अलावा विश्वविद्यालय प्रबंधन अपने स्तर पर भी पूरे मामले की जांच कर रहा है। उर्वी की मौत कैसे हुई? इसका पता लगाने के लिए कमेटी गठित करने की तैयारी विश्वविद्यालय प्रबंधन कर रहा है। जल्द ही कमेटी के संबंध में जल्द नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। शुक्रवार को पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और उर्वी के दोस्तों से पूछताछ की है।