scriptRaipur : मरीन ड्राइव का नाम बदलकर तेलीबांधा ड्राइव करने की मांग | Patrika News
रायपुर

Raipur : मरीन ड्राइव का नाम बदलकर तेलीबांधा ड्राइव करने की मांग

साहू समाज के हरेली तिहार कार्यक्रम रायपुर में सीएम विष्णु देव साय ने गंभीरता से विचार कर कार्यवाही का दिया आश्वासन

रायपुरAug 05, 2024 / 02:39 am

Anupam Rajvaidya

Raipur
1/3
Raipur : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय श्रावण मास अमावस्या (हरियाली अमावस्या) को रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव पर साहू समाज द्वारा आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने नागर, गैती, गेड़ी सहित कृषि यंत्रों की पूजा की और प्रदेश के किसानों की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
Marine Drive
2/3
Marine Drive : साहू समाज ने रायपुर में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम के दौरान मरीन ड्राइव का नाम बदलकर तेलीबांधा ड्राइव करने तथा दोनों ओर भव्य गेट बनाने और चौक का नाम भक्त माता कर्मा के नाम पर करने की माँग की। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि साहू समाज की मांग पर गंभीरता से विचार कर इसके नामकरण के लिए जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी।
Hareli Tihar
3/3
Hareli Tihar कार्यक्रम में साहू समाज के पदाधिकारियों ने भगवान श्रीराम का तैल्य चित्र और रामचरित मानस की प्रति भेंट की। इस मौके पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, कसडोल विधायक संदीप साहू, पूर्व मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता चन्द्रशेखर साहू सहित साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह साहू और पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Hindi News / Photo Gallery / Raipur / Raipur : मरीन ड्राइव का नाम बदलकर तेलीबांधा ड्राइव करने की मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.