READ MORE : भारतमाला परियोजना, भू-अर्जन और मुआवजा पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ सवर्ण संघर्ष समिति के संयोजक व कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में सवर्ण आयोग का गठन आवश्यक है। सवर्ण लोगों को भी राजनीति में सामाजिक रूप से राजनीतिक महत्व देने इस समुदाय के लोग इसकी मांग कर रहे हैं। प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में ऐसा एक भी विधानसभा क्षेत्र नहीं है, जहाँ सवर्णों की उपस्थिति न हो, बल्कि यही वह वर्ग है जो राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती आयी है। ऐसे में इतने बड़े वर्ग को उपेक्षित रखना न्यायोचित नहीं होगा। उन्होंने कहा, जबसे सवर्ण आयोग गठन करने की मांग उठी है, पूरे प्रदेश भर के लोग मेरे संपर्क में हैं और वे चाहते हैं कि सवर्ण लोगों को भी एक आयोग गठित कर उन्हें सम्मान दिया जाए। संदीप तिवारी ने कहा, इसे लेकर संघर्ष समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रदेश भर के सवर्ण लोगों को इस बैनर पर अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाएगा। अभी लगभग 500 लोगों ने मुझसे संपर्क कर आगे की रणनीति को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
समिति द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात करने समय मांगा गया है, जो अपनी मंशा से एक प्रतिनिधि मण्डल उनसे मुलाकात कर सवर्ण आयोग गठित करने की मांग करेगी। इसके पश्चात् सभी विधायकों से व्यक्तिगत मुलाकात कर भी उनसे समर्थन लिया जाएगा।