रायपुर

सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से हो रही मौतें, फिर एक की मौत

Raipur Road Accident : धरसींवा इलाके में एक व्यक्ति की बिना संकेत खड़े भारी वाहन से बाइक टकराने से मौत हो गई। इससे पहले मंदिरहसौद, आमानाका इलाके में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

रायपुरMay 04, 2023 / 02:57 pm

चंदू निर्मलकर

Raipur Road Accident : रायपुर शहर से लगे प्रमुख मार्गों पर शाम होते ही भारी वाहनों की अवैध पार्किंग शुरू हो जाती है। पूरी रात वाहन बिना संकेतक के खड़े रहते हैं, जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं। इसमें लोगों की जान जा रही है। (Raipur Road Accident) धरसींवा इलाके में एक व्यक्ति की बिना संकेत खड़े भारी वाहन से बाइक टकराने से मौत हो गई। इससे पहले मंदिरहसौद, आमानाका इलाके में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

यह भी पढ़ें: 5 लाख के इनामी नक्सली दंपती का सरेंडर , इन वारदातों में थे शामिल

 

 

 

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया

पुलिस के मुताबिक इंदिरा कॉलोनी निवासी सीताराम यादव 29 अप्रैल को अपनी बाइक सीजी 04 एलजे 2298 से सिलतरा जा रहे थे। इस दौरान धनेली नाला के पास सड़क किनारे बिना संकेत की खड़ी भारी वाहन से टकरा गए। (Raipur Road Accident) इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। भारी वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

 

 

 

यह भी पढ़ें: Tution Fees: प्राइवेट स्कूल मांग रहे आरटीई के छात्रों से ट्यूशन फीस

 

 

 

रात में भारी वाहनों का कब्जा


शहर के तीनों रिंग रोड और टाटीबंध-भनपुरी बायपास में रात में भारी वाहनों और ट्रकों की अवैध पार्किंग रहती है। टाटीबंध से लेकर भनपुरी, मंदिरहसौद में थाने के सामने से लेकर मेन चौराहे तक सर्विस लेन पर कब्जा रहता है। (Raipur Road Accident) इसी तरह रिंग रोड नंबर-3 में धनेली नाला तक बीच-बीच में ट्रकों की अवैध पार्किंग होती है। इसके आगे धरसींवा तक मेन रोड के किनारे भी ट्रकों को खड़ा किया जाता है। इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती।

Hindi News / Raipur / सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से हो रही मौतें, फिर एक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.