scriptमहाराजबंद से बूढ़ातालाब रोड पर जानलेवा गड्ढे, छह माह पहले हुआ था डामरीकरण | Deadly potholes on Maharajband to Budha Talab road | Patrika News
रायपुर

महाराजबंद से बूढ़ातालाब रोड पर जानलेवा गड्ढे, छह माह पहले हुआ था डामरीकरण

– स्मार्ट सिटी का काम: शहर की व्यस्त रोड पर जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग

रायपुरOct 28, 2023 / 11:31 am

Dinesh Yadu

Deadly potholes on Maharajband to Budha Talab road, six months

महाराजबंद से बूढ़ातालाब रोड पर जानलेवा गड्ढे, छह माह पहले हुआ था डामरीकरण

रायपुर . महाराजबंद तालाब से बूढ़ा तालाब जाने वाले करीब 926 मीटर की सड़क का डामरीकरण करीब छह माह पहले किया गया। तब यहां से आवाजाही करे वाले लोग बहुत खुश थे। लेकिन यहां की तस्वीर अब बदल गई है।

सड़क पर जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। जिससे होकर जान जोखिम में डालकर लोग आवाजाही कर रहे हैं। सड़क के दोनों तरफ नाली को कवर किया गया था, लेकिन अब वह भी उखड़ चुकी है। जिसके कारण रात में कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं।

वर्तमान में लाखेनगर से बूढ़ेश्वर चौक तक सड़क में पाइपलाइन बिछाने के नाम पर पिछले एक वर्ष से सड़क में गड्ढे की खुदाई के चलते रोजाना जाम लगता है। प्रोफेसर कॉलोनी, पुरानी बस्ती, पटेल पारा, कुशालपुर के रहवासी इस मार्ग का उपयोग करके ब़ूढातालाब तक पहुंच जाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ शीतला बाजार के पास से प्रोफेसर कॉलोनी, पटेल पारा और इससे लगी हुई अन्य कॉलोनियों में जाने वालों को यहां जाम से परेशानी होती है। एक तो बाजार, दूसरा सड़क भी सकरी है।

पहले कांक्रीट, अब डामरीकरण

पहले यह सड़क पर कांक्रीटीकरण कर निर्माण किया गया था। उस समय थोड़े थोड़े हिस्सों में बांटकर सीसी रोड का निर्माण किया गया। जिसके बाद इस पर डामरीकरण किया गया है। बरसात के पानी व गर्मी के कारण जब डामर पिघलने लगा तब दरार उभरने लगी हैं। अब हादसे होने का खतरा बढ़ गया है।

Potholes on pathway, not easy walking

पॉथवे पर गड्ढे, आसान नहीं चलना

पांच वर्ष पहले तालाब को संवारने की योजना बनाई गई थी। इसके तहत तालाब के गहरीकरण, पॉथवे में पेवर ब्लॉक लगाया गया था, लेकिन पूरे पॉथवे में गड्ढे हो गए हैं। इसके अलावा तालाब के किनारे लाइट आए दिन बंद रहती है।

सफाई नहीं होने से नाली जाम

लाखों रुपए खर्च कर सड़क के किनारे नाली बनाई गई थी, ताकि बारिश में राहत मिल सके। लेकिन सफाई नहीं होने से यह नाली भी गंदगी से भर गई है।

निगम जोन -6 कमिश्नर ने कहा

निगम जोन -6 कमिश्नर रमेश जायसवाल ने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा किया गया है। नाली की सफाई की जाएगी। जहां दरार आई है, उसे ठीक किया जाएगा।

Hindi News / Raipur / महाराजबंद से बूढ़ातालाब रोड पर जानलेवा गड्ढे, छह माह पहले हुआ था डामरीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो