![wire pole](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/01/13/electricity2_3971418-m.jpg)
अंडरग्राउंड लाइन के लिए नहीं है बजट
विभागीय जानकारी के अनुसार राजधानी शहर के चुनिंदा स्थानों अंडरग्राउंड लाइन का काम चल रहा है। जहां अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर शहर बिजली को अंडरग्राउंड करने की योजना के लिए विभाग के पास बजट ही नहीं है।
पोल में लटकते अनुपयोगी तार पर चोरों की नजर
स्थानीयों ने बताया कि बिजली के पोल में लटकते करोड़ों रुपए के केबलों पर चारों की नजर रहती है। जो रात या सूना स्थान देखकर पोल के तारों को काटकर ले जाते हैं। इससे बिजली विभाग को बड़ा नुकसान हो रहा है। विभाग को इसपर ध्यान देने की जरुरत है।
![wire pole](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/01/13/electricity3_3971418-m.jpg)
दुर्घटना की आशंका
लाखेनगर के सन्नी ठाकुर ने बताया कि बिजली विभाग अस्थाई रूप से तारों को लटकाकर कर चले जाते हैं। जिससे कभी भी दुर्घटनाएं बढ़ सकती है। विभाग इसके लिए कोई स्थाई पहल करे। क्योंकि छोटी सी गलती से ही लोगों की जान जा सकती है।
बिजली के तारों को करें अंडरग्राउंड
बूढ़ापारा चौक के सुमन तिवारी ने बताया कि पुरानी बस्ती क्षेत्र में हर जगह बिजली के हाइवोल्टेज तार लटक रहे हैं। साथ ही इधर-उधर भी फैले हैं। बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करना चाहिए। या कोई स्थाई पहल हो। बिजली विभाग भी इस गंभीर समस्या को समझता होगा। बावजूद इसके कार्रवाई को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा।