scriptपोल पर लटकते बिजली के तारों से मंडरा रहा खतरा, करोड़ों के अनुपयोगी केबलों पर चोरों की नजर | Dangerous electrical wire hanging in poles in CG | Patrika News
रायपुर

पोल पर लटकते बिजली के तारों से मंडरा रहा खतरा, करोड़ों के अनुपयोगी केबलों पर चोरों की नजर

शहर के आबादी वाले स्थानों सहित मुख्य चौक-चौराहों पर बिजली के लटकते तार दिख जाएंगे

रायपुरJan 13, 2019 / 09:13 am

Deepak Sahu

pole

पोल पर लटकते बिजली के तारों से मंडरा रहा खतरा, करोड़ों के अनुपयोगी केबलों पर चोरों की नजर

रायपुर. राजधानी में फैले बिजली के लटकते तार से लोगों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। शहर के आबादी वाले स्थानों सहित मुख्य चौक-चौराहों पर बिजली के लटकते तार दिख जाएंगे। ये सभी उच्चदाब वाले तार हैं, जो कहीं न कहीं बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। इसके बावजूद बिजली विभाग आंखें मूंदे बैठा हुआ है।
जहां सरकार एक ओर स्मार्ट सिटी की तर्ज राजधानी को बदलने की बात करती है। वहां राजधानी के घनी आबादी वाले क्षेत्रों के साथ ही मुख्य चौक व स्थानों में आपको करंट रहित बिजली के तार लटकते आसानी से दिख जाएंगे।
wire pole
दुकानों और सडक़ के उपर बीचोबीच झूलते ऐसे तार लोगों के ऊपर मौत बनकर मंडरा रहे हैं। लेकिन अधिकारियों से इस बारे में बात करने पर वे सिर्फ मेंटेनेंस की बातकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
शहर के लाखे नगर, पुरानी बस्ती, तात्यापारा, मौदहापारा, शारदा चौक, शास्त्री बाजार, गोल बाजार जैसे क्षेत्रों में लटकते तार लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लोगों ने बताया जानकारी बिजली विभाग को है, लेकिन इसके निराकरण के लिए ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।

अंडरग्राउंड लाइन के लिए नहीं है बजट
विभागीय जानकारी के अनुसार राजधानी शहर के चुनिंदा स्थानों अंडरग्राउंड लाइन का काम चल रहा है। जहां अभी तक कार्य पूरा नहीं हुआ है। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर शहर बिजली को अंडरग्राउंड करने की योजना के लिए विभाग के पास बजट ही नहीं है।

पोल में लटकते अनुपयोगी तार पर चोरों की नजर
स्थानीयों ने बताया कि बिजली के पोल में लटकते करोड़ों रुपए के केबलों पर चारों की नजर रहती है। जो रात या सूना स्थान देखकर पोल के तारों को काटकर ले जाते हैं। इससे बिजली विभाग को बड़ा नुकसान हो रहा है। विभाग को इसपर ध्यान देने की जरुरत है।

wire pole

दुर्घटना की आशंका
लाखेनगर के सन्नी ठाकुर ने बताया कि बिजली विभाग अस्थाई रूप से तारों को लटकाकर कर चले जाते हैं। जिससे कभी भी दुर्घटनाएं बढ़ सकती है। विभाग इसके लिए कोई स्थाई पहल करे। क्योंकि छोटी सी गलती से ही लोगों की जान जा सकती है।

बिजली के तारों को करें अंडरग्राउंड
बूढ़ापारा चौक के सुमन तिवारी ने बताया कि पुरानी बस्ती क्षेत्र में हर जगह बिजली के हाइवोल्टेज तार लटक रहे हैं। साथ ही इधर-उधर भी फैले हैं। बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करना चाहिए। या कोई स्थाई पहल हो। बिजली विभाग भी इस गंभीर समस्या को समझता होगा। बावजूद इसके कार्रवाई को लेकर कोई पहल नहीं कर रहा।

विद्युत मंडल के चीफ इंजीनियर के ए.के. लखेरा ने बताया कि शहर में लगातार जगह जगह मेंटेनेंस के कार्य किए जा रहे हैं। जहां भी शिकायतें मिलती है विभाग तुरंत जाकर उसे ठीक करता है।

Hindi News / Raipur / पोल पर लटकते बिजली के तारों से मंडरा रहा खतरा, करोड़ों के अनुपयोगी केबलों पर चोरों की नजर

ट्रेंडिंग वीडियो