फटी रह गई लोगों की आंखें जब किसान के पुराने घर से एक के बाद एक निकले 200 सांप
ऐसा ही कुछ अद्भुत नजारा छत्तीसगढ़ के मैनपाट में देखने को मिला, जब अचानक हवा तेज (strong winds) चलने लगी और तेज हवा ने बवंडर (Heavy storm) का रूप ले लिया। फिर उसके बाद जब वह बवंडर तालाब के ऊपर पहुंचा तो तालाब का पानी आसमान की ओर जाने लगा। ऐसा अद्भुत नजारा देख मैनपाट के लोग आश्चर्यचकित हो गए। लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि तालाब का पानी आसमान की ओर से कैसे जा रहा है। लोगों ने बताया कि मैनपाट में इससे पहले ऐसा अद्भुत कर देने वाला दृश्य कभी नहीं देखा। मैनपाट सहित आसपास के इलाकों में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अद्भुत नजारे को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया।
Sawan 2019: सावन में भूलकर भी न करें ये 3 काम, भोगने पड़ सकते हैं गंभीर कष्ट
हालांकि अचानक आए इस तूफान (Thunderstorm) से किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ। भूगोलविद इसे सामान्य घटना बता रहे हैं। जानकारों का कहना है कि यह कोई आश्चर्यजनक घटना नहीं है, ऐसी घटना कभी-कभी होती है। बता दें मैनपाट छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में आता है। मैनपाट (Mainpat) को छत्तीसगढ़ का शिमला भी कहा जाता है।Dangerous Cyclone Dangerous cyclone से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए