रायपुर

साजा विधायक ईश्वर साहू पर बनेगी ‘दंगल द बिरनपुर फाइल्स’ फिल्म, जल्द शुरू होगी शूटिंग

MLA Ishwar Sahu: डायरेक्टर और लीड हीरो के नाम जल्द सामने आएंगे। प्रोड्यूसर हेमलाल चतुर्वेदी ने बताया, मैं साजा क्षेत्र का रहने वाला हूं। (Dangal The Biranpur Files) बिरनपुर की घटना और उसके बाद ईश्वर साहू का विधायक बनना, यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है

रायपुरJan 08, 2024 / 12:26 pm

Tabir Hussain

MLA Ishwar Sahu: साजा के भाजपा विधायक ईश्वर साहू पर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘दंगल द बिरनपुर फाइल्स’ बनाने की तैयारी चल रही है। मेकर्स ने विधायक साहू से अनुमति ले ली है। स्क्रिप्ट पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। कलाकारों के ऑडीशन भी शुरू हो चुके हैं। (Dangal The Biranpur Files) डायरेक्टर और लीड हीरो के नाम जल्द सामने आएंगे। प्रोड्यूसर हेमलाल चतुर्वेदी ने बताया, मैं साजा क्षेत्र का रहने वाला हूं। बिरनपुर की घटना और उसके बाद ईश्वर साहू का विधायक बनना, यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इस घटना को मैं पूरे छत्तीसगढ़ तक पहुंचाना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें

हाथियों ने 10 एकड़ से अधिक खेत में लगी गन्ना व गेहूं की फसल कर दी बर्बाद, घर टूटने की आवाज सुन जान बचाकर भागा परिवार



महेंद्र कर्मा और जोगी पर भी हुई थी घोषणा

Chhattisgarh film: इससे पहले महेंद्र कर्मा पर बस्तर टाइगर और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर द अजीत जोगी फिल्म बनाने की घोषणाएं हुईं थी लेकिन दोनों नहीं बन पाईं। जोगी पर केंद्रिंत फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, उसे हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों में बनाए जाने की योजना थी। बस्तर टाइगर का टाइटल लॉन्च हुआ इसके बाद बात आगे नहीं बढ़ी।

भावनाएं आहत करना मकसद नहीं: हेमलाल
हेमलाल कहते हैं, मैं उस क्षेत्र का हूं इसलिए घटना का प्रभाव मुझ पर भी पड़ा है। घटना को सिनेमैटिक अंदाज में दिखाया जाएगा क्योंकि सिनेमा समाज का आईना होता है। हमारी धारणा ये कतई नहीं है कि किसी धर्म या संप्रदाय के लोगों की भावनाएं आहत हों, क्योंकि फिल्म बनाने वाला किसी एक वर्ग की बजाय सभी के लिए सिनेमा बनाता है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : पूर्व सीएम बघेल के पिता का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, 3 महीने से थे बीमार

यह हुआ था बिरनपुर में
बेमेतरा के ग्राम बिनरपुर में दो समुदायों के बीच हुए विवाद में ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। अप्रैल 2023 में हुई इस घटना के बाद यहां के हालात तनावपूर्ण हो गए थे। हिंसा इतनी भड़की की दो अन्य लोगों की भी मौत हुई। पुलिस को शांति व्यवस्था बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। भाजपा ने इसे लेकर तत्कालीन सरकार पर गंभीर आरोप लगाएं। इसके बाद सरकार ने उच्चस्तरीय जांच, साहू के परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था। साहू ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। बाद में भाजपा ने ईश्वर साहू को विधानसभा चुनाव में कद्दावर कांग्रेस नेता और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के खिलाफ चुनाव में उतार दिया। साहू चौबे को पराजित कर विधायक बनने में सफल रहे।
शिक्षक से बने लोक गायक
हेेमलाल ने कुछ साल तक शिक्षक के तौर पर सेवाएं दीं। संगीत में रुचि होने के कारण गायकी भी की। उन्होंने बताया कि मैं अभी भी लोकगीत गाता हूं। मैंने कई गीत भी लिखे हैं, जिसे यहां के नामी गायकों ने आवाज दिया है।
छवि खराब ना हो..

खुशी बात है कि मुझ पर केंद्रित फिल्म बनाई जा रही है। मैंने मेकर्स से आग्रह किया है कि कुछ ऐसी बात फिल्म में न दिखाएं जिससे मेरी छवि खराब हो। मैं चाहता हूं कि फिल्म ऐसी हो जिससे किसी की भावनाएं आहत न हों।
ईश्वर साहू, विधायक साजा

STORYताबीर हुसैन

Hindi News / Raipur / साजा विधायक ईश्वर साहू पर बनेगी ‘दंगल द बिरनपुर फाइल्स’ फिल्म, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.