रायपुर रेलवे स्टेशन में ऐसी ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को देने के लिए अलग से बूथ बनाया था, जो कैंसिल ट्रेनों की सूची रखी गई थी। पुरी और
दुर्ग के बीच चलने वाली एक्सप्रेस दोनों से कैंसिल रही। इसी तरह सूरत, गांधीधाम, अहमदाबाद एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के यात्री जो पहले से रिजर्वेशन करा रखे थे, वे इन सभी ट्रेन को रिफंड लेने में लगे रहे।
रेल अफसरों के अनुसार 24 अक्टूबर को अहमदाबाद तरफ कई ट्रेनें कैंसिल रद्द होने की वजह से शुक्रवार को
रायपुर स्टेशन नहीं आई। केवल हावड़ा से अहमदाबाद रूट वाली ही ट्रेनें चलीं। पुरी रूट की ट्रेनें डिपार्चर स्टेशनों से ही रद्द रखी गई।
Indian Railway: दीपावली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों की सौगात, रेलवे ने जारी सूची और टाइम">Indian Railway: दीपावली और छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेनों की सौगात, रेलवे ने जारी सूची और टाइम
कॉशन आर्डर भी ट्रेन चालकों को दिया गया
इस तूफान को देखते हुए रेलवे हाई अलर्ट पर रहा। विशाखापट्टनम के लिए ट्रेनें चलीं, लेकिन पुरी वाली सभी ट्रेनें कैंसिल होने से इसका असर 27 अक्टूबर तक रहेगा।
दाना तूफान के समय ट्रेन चालकों को भी कॉशन आर्डर जारी किया गया था, ताकि चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार ज्यादा न हो रहे।