scriptदाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक से महिलाओं को हो रही इलाज में सहूलियत | Dai-Didi mobile clinic helps women in getting treatment | Patrika News
रायपुर

दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक से महिलाओं को हो रही इलाज में सहूलियत

अब बिना किसी झिझक के महिला चिकित्सकों को बता रही हैं अपनी समस्या

रायपुरDec 07, 2020 / 08:07 pm

lalit sahu

दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक से महिलाओं को हो रही इलाज में सहूलियत

दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक से महिलाओं को हो रही इलाज में सहूलियत

रायपुर. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना गरीब महिलाओं के लिए संजीवनी साबित हो रही है। डॉक्टर और अस्पताल की सुविधा अपने घर के पास पाकर महिलाएं खुश हैं। बिलासपुर में पायलट आधार पर महिलाओं के लिए शुरू किए गए विशेष दाई-दीदी क्लीनिक योजना से अब घर बैठे उन्हें अस्पताल की सुविधा नि:शुल्क मिल रही है। दाई-दीदी क्लीनिक में सभी स्टाफ महिला होने के कारण इलाज कराने आई महिलाएं बेझिझक अपनी समस्याएं उन्हें बता पा रही हैं।
शहर के ईमलीभाठा स्लम एरिया में दाई-दीदी क्लीनिक में इलाज कराने आई 55 वर्षीय शांति साहू विगत कई दिनों से दांत दर्द से परेशान थी। आज वे यहां इसका इलाज करवाने आई थी। साथ ही उन्होंने बी.पी एवं शुगर की भी जांच करवा ली। उन्होंने बताया कि सब जांच जल्दी-जल्दी हो गया और उन्हें दवाई भी मिल गई। वे कहती हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि डॉक्टर और अस्पताल खुद चलकर उनके घर तक आएंगे। इस योजना के लिए वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि हम गरीबों के लिए महंगे अस्पताल में इलाज करवाना आसान नहीं है। हमारे लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। 35 वर्षीय सुमित्रा फातोड़े यहां ब्लड टेस्ट करवाने आई थी। उन्होंने बताया कि जांच के साथ ही रिपोर्ट भी तुरंत मिल गई। इस मोबाइल क्लीनिक में सभी स्टॉफ महिलाएं हैं इसलिए हम बिना किसी झिझक के अपनी स्वास्थ्यगत समस्या इन्हें बता सकते हैं। ललिता बंजारे भी अपना इलाज करवाने आई थी। वे कहती हैं कि अब हमें अस्पतालों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।

स्तन कैंसर के अलावा गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच की सुविधा
दाई दीदी क्लिनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्व-स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं को नियमित एवं विशेष जांच की अतिरिक्त सुविधा दी जा रही है। मोबाइल क्लीनिक में 4 महिला मेडिकल स्टॉफ हैं। इनमें 1 डॉक्टर, 1 फार्मासिस्ट, 1 नर्स एवं 1 लेब टेक्निशियन शामिल हैं।

Hindi News / Raipur / दाई-दीदी मोबाइल क्लीनिक से महिलाओं को हो रही इलाज में सहूलियत

ट्रेंडिंग वीडियो