scriptCyclone Dana: कहर बरपाने आ रहा साइक्लोन ‘दाना’, कुछ घंटों में तट से टकराएगा तूफान, IMD ने दी चेतावनी | Cyclone Dana: Storm will hit coast within hours, IMD warned | Patrika News
रायपुर

Cyclone Dana: कहर बरपाने आ रहा साइक्लोन ‘दाना’, कुछ घंटों में तट से टकराएगा तूफान, IMD ने दी चेतावनी

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान दाना अगले कुछ घंटों में एक्टिव हो जाएगा। तट से टकराने के बाद यह और खतरनाक हो जाएगा। वहीं इसका असर छत्तीसगढ़ में दिखेगा। इसे लेकर चेतावनी जारी हुई है..

रायपुरOct 22, 2024 / 02:16 pm

चंदू निर्मलकर

Cyclone Dana, Cyclone Dana Update, Cyclone Dana in cg
Cyclone Dana in CG: चक्रवाती तूफान दाना का असर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में दिखेगा। तूफान के आने से पहले प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। वहीं 24 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। जिसके असर से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। ऐसे में इस दिवाली बारिश की आशंका जताई जा रही है।

Cyclone Dana: दो दिनों तक रहेगा चक्रवात दाना का असर

Cyclone Dana: मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में चक्रवात तूफान दाना का असर प्रदेश में दो दिन दिख सकता है। वहीं इसके असर से दो दिनों तक कई जगहों में तेज बारिश के आसार है। बस्तर में कई जगहों में अभी से बारिश शुरू हो गई है। वहीं बीते दो दिनों से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं। बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के औसत तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी आई है। आने वाले दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की और गिरावट हो सकती है। मौसम साफ होने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट होने की संभावना है।
Cyclone Dana in CG
यह भी पढ़ें

IMD का बड़ा अपडेट! CG में गुलाबी ठंड की दस्‍तक, तो इन जिलों में हो रही बारिश…जानें मौसम का ताजा हाल

अभी बना हुआ है यह सिस्टम

लालपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तर अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 22 अक्टूबर की सुबह तक अवदाब में बदलने की संभावना है। इसके बाद 23 अक्टूबर को यह चक्रवात का रूप लेकर पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय हो सकता है।
CG Weather News: फिर यह उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए 24 अक्टूबर की सुबह ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट के पास, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है। इस दिन चक्रवात दाना का भी असर रहेगा। इसके अलावा, पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर भी एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है।
cg rain alert

CG Weather News: यहां हो रही बारिश

बस्तर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है। (Cyclone Dana in CG) पिछले 24 घंटे में तोकापाल में 6, छुरा में 3, सरोना, दरभा, माकड़ी व दुर्ग में 2 सेमी पानी बरस गया। वहीं, अंतागढ़, नानगुर, मैनपुर, भिंभोरी में एक सेमी पानी गिरा। एक-दो स्थानों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में इस साल मानसून सीजन में 1231 मिमी पानी गिरा है, जो पिछले 20 साल में सर्वाधिक बारिश है। एक जून से 30 सितंबर तक यह बारिश हुई। वहीं चक्रवात

IMD की चेतावनी

आईएमडी ने 24 अक्टूबर को पुरी, खुर्दा, गंजाम और जगतसिंहपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (सात से 20 सेमी) और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश (20 सेमी से अधिक) के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, मयूरभंज और क्योंझर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (सात से 11 सेमी) की संभावना जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

Hindi News / Raipur / Cyclone Dana: कहर बरपाने आ रहा साइक्लोन ‘दाना’, कुछ घंटों में तट से टकराएगा तूफान, IMD ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो