रायपुर

Cyclone Dana: साइक्लोन ‘दाना’ का असर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें नाम

Cyclone Dana: चक्रवाती तूफान दाना की चेतावनी के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी है…

रायपुरOct 22, 2024 / 06:34 pm

चंदू निर्मलकर

Cyclone Dana in CG: चक्रवाती तूफान दाना के असर से कई ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें भी शामिल है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द हुई ट्रेनों की सूची जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है सभी ट्रेनें रायपुर रेल मंडल से गुजरती है। ऐसे में त्योहारी सीजन के चलते ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को तगड़ा झटका लगा है।

Cyclone Dana: 24 अक्टूबर को टकराएगा तट से

Cyclone Dana in CG: चक्रवाती तूफान दाना का असर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में दिखेगा। तूफान के आने से पहले प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है। वहीं 24 अक्टूबर को चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। जिसके असर से प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। इस बीच खतरे को देखते हुए ट्रेनों को कैंसिल किया है।
यह भी पढ़ें

Cyclone Dana: कहर बरपाने आ रहा साइक्लोन ‘दाना’, कुछ घंटों में तट से टकराएगा तूफान, IMD ने दी चेतावनी

रद्द रहने वाली गाड़ियां

1 गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

2 गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

3 गाड़ी संख्या 09060 ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।
4 गाड़ी संख्या 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

5 गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

6 गाड़ी संख्या 09059 सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।
7 गाड़ी संख्या 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

8 गाड़ी संख्या 20823 पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

9 गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

Hindi News / Raipur / Cyclone Dana: साइक्लोन ‘दाना’ का असर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.