रायपुर

आईटी एक्ट के मामलों में साइबर यूनिट अब खुद करेगी कार्रवाई, CM बघेल थाने का कल करेंगे उद्घाटन

Raipur News: रायपुर के गंज थाना परिसर में खुलने वाले प्रदेश के पहले साइबर थाने का उद्धाटन गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल वर्चुअल रूप से करेंगे। इस साइबर थाने में पोस्टिंग की लिस्ट रायपुर एसएसपी ने बना ली है।

रायपुरAug 09, 2023 / 11:18 am

Khyati Parihar

प्रदेश के पहले साइबर रेंज थाने का कल उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

Chhattisgarh News: रायपुर। रायपुर के गंज थाना परिसर में खुलने वाले प्रदेश के पहले साइबर थाने का उद्धाटन गुरुवार को सीएम भूपेश बघेल वर्चुअल रूप से करेंगे। इस साइबर थाने में पोस्टिंग की लिस्ट रायपुर एसएसपी ने बना ली है।
रायपुर रेंज के अलग-अलग जिलों में खुले वाले थानों की मॉनीटरिंग भी गंज स्थित रेंज थाना से होगी। रेंज थाना की जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षक रैंक के अफसर को दी है। उनके अंडर में 13 सदस्यों की टीम को पहली पोस्टिंग दी जाएगी। इस पोस्टिंग के साइबर रेंज थाना (Raipur News) वर्चुअल अपराध करने वाले अपराधियों पर एक्शन लेना खुद शुरू करेगी। निरीक्षक समेत सभी स्टाफ आइटी एक्ट से जुड़े मामलों में सीधे शिकायत लेने के बाद कार्रवाई यहीं से करेंगे। धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध की जगह अब आइटी एक्ट के तहत अपराध कायम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Big Issue: राजधानी या गड्ढाधानी… आपका स्वागत है, ,शहर में घुसने से पहले गड्ढों से सामना

थानों से नहीं, रेंज कार्यालय से एक्शन

आईटी एक्ट के मामलों में नियंत्रण लगाने और ठोस एक्शन लेने के लिए रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने नया प्लान बनाया है। वर्चुअल ठगी के मामलों में अब धोखाधड़ी नहीं, बल्कि आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज होगा। साइबर रेंज की टीम खुद विवेचना करेगी और (CG Hindi News) आरोपियों को पकड़ेगी। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नए आदेश के बाद बनी व्यवस्था में नोडल अधिकारी डीएसपी रैंक के अफसर को बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled : रायपुर में हुआ मेगा ब्लॉक, हावड़ा रूट की 19 एक्सप्रेस ट्रेनें इतने दिनों के लिए हुई रद्द, देखें लिस्ट

Hindi News / Raipur / आईटी एक्ट के मामलों में साइबर यूनिट अब खुद करेगी कार्रवाई, CM बघेल थाने का कल करेंगे उद्घाटन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.