रायपुर रेंज के अलग-अलग जिलों में खुले वाले थानों की मॉनीटरिंग भी गंज स्थित रेंज थाना से होगी। रेंज थाना की जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों ने निरीक्षक रैंक के अफसर को दी है। उनके अंडर में 13 सदस्यों की टीम को पहली पोस्टिंग दी जाएगी। इस पोस्टिंग के साइबर रेंज थाना (Raipur News) वर्चुअल अपराध करने वाले अपराधियों पर एक्शन लेना खुद शुरू करेगी। निरीक्षक समेत सभी स्टाफ आइटी एक्ट से जुड़े मामलों में सीधे शिकायत लेने के बाद कार्रवाई यहीं से करेंगे। धोखाधड़ी की धारा के तहत अपराध की जगह अब आइटी एक्ट के तहत अपराध कायम किया जाएगा।
थानों से नहीं, रेंज कार्यालय से एक्शन आईटी एक्ट के मामलों में नियंत्रण लगाने और ठोस एक्शन लेने के लिए रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने नया प्लान बनाया है। वर्चुअल ठगी के मामलों में अब धोखाधड़ी नहीं, बल्कि आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज होगा। साइबर रेंज की टीम खुद विवेचना करेगी और (CG Hindi News) आरोपियों को पकड़ेगी। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नए आदेश के बाद बनी व्यवस्था में नोडल अधिकारी डीएसपी रैंक के अफसर को बनाया गया है।