रायपुर

हो जाए सावधान….कैशबैक देने के नाम पर साइबर ठगों ने युवती से ठगे लाखों रुपए, ऐसे दिए अपनी करतूत को अंजाम

Raipur Fraud News : साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड यूज करने पर कैशबैक देने नाम पर एक लिंक भेजा। युवती ने उसे क्लिक किया। इसके बाद उनके बैंक खाते से करीब 1 लाख रुपए पार हो गए।

रायपुरJul 10, 2023 / 11:03 am

Khyati Parihar

कैशबैक का झांसा देकर ठगों ने युवती के खाते से किया लाखों रुपए पार

CG Crime News: रायपुर। टिकरापारा इलाके में रहने वाली एक युवती ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड यूज करने पर कैशबैक देने नाम पर एक लिंक भेजा। युवती ने उसे क्लिक किया। इसके बाद उनके बैंक खाते से करीब 1 लाख रुपए पार हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक पचपेड़ीनाका निवासी अभिलाषा शर्मा के पास अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने कहा कि आप जो क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं, कैशबैक पाइंट की रीडिंग नहीं हुई है। रीडिंग होने पर कैशबैक का लाभ मिलेगा। रीडिंग के लिए उसने युवती के (fraud news) मोबाइल पर एक इंटरनेट लिंक भेजा। युवती ने लिंक को ओपन किया। उसमें कुछ जानकारी भर दिया। इसके अगले दिन तीन बार में उनके बैंक खाते से 99 हजार 626 रुपए निकल गए। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़ें

स्क्रैप पॉलिसी लागू कर अधिकृत सेंटर खोलने की तैयारी, परिवहन विभाग ने सभी RTO व DTO से मांगी जानकारी

लिंक पर क्लिक करने से बचें

CG Fraud News: इंटरनेट लिंक भेजकर ठगी करना साइबर ठगों का पुराना तरीका है। इसमें कैशबैक, रिवार्ड, इनाम, लॉटरी, केवायसी आदि के नाम पर इंटरनेट लिंक भेजते हैं। इसमें क्लिक करते ही मोबाइल की सारी डिटेल साइबर ठगों तक पहुंच जाती है। इसमें बैंक खाता नंबर, ओटीपी, ऑनलाइन भुगतान आदि की जानकारी ले लेते हैं। फिर इसके जरिए आसानी से बैंक खाते से राशि पार कर देते हैं।
यह भी पढ़ें

यात्री पर्याप्त, रायपुर से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन के किराए में नहीं होगी कटौती, 1 माह पहले कम कर दिए 8 कोच

Hindi News / Raipur / हो जाए सावधान….कैशबैक देने के नाम पर साइबर ठगों ने युवती से ठगे लाखों रुपए, ऐसे दिए अपनी करतूत को अंजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.