पुलिस के मुताबिक गोकुल नगर निवासी सुरेश कुमार सिन्हा वाटर हार्वेस्टिंग का काम करते हैं। इसके लिए उन्होंने ट्रैक ऑन कोरियर के जरिए वॉटर फ्लो मीटर ऑनलाइन मंगाया था। ऑर्डर को ट्रैक करने के लिए उन्होंने गूगल में कूरियर कंपनी का मोबाइल नंबर सर्च किया। सर्च करने पर मिले मोबाइल नंबर पर कॉल करके पार्सल की जानकारी मांगी। दूसरी ओर से कहा गया कि कंपनी का नियम बदल गया है। इसके लिए दूसरे मोबाइल नंबर से बात कर लो। यह कहते हुए उसने दूसरा मोबाइल नंबर दिया। दूसरे मोबाइल नंबर वाले ने उनसे 2 रुपए फोन पे करने और उसका स्क्रीन फ्लैश वाट्सऐप करने के लिए कहा। सुरेश ने वैसा ही किया और उन्हें वाट्सऐप कर दिया। इसके दूसरे दिन उनके आईडीबीआई बैंक खाते से साइबर ठगों ने 99 हजार 999 रुपए निकाल लिया।
यह भी पढ़ें