रायपुर

साइबर ठग अब बैंकों जैसे हूबहू फर्जी मैसेज भेज रहे, हर साल सैकड़ों से ऑनलाइन ठगी

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: रायपुर में साइबर ठगी करने वालों ने अब बड़े बैंकों के नाम से उनके ग्राहकों को फर्जी मैसेज भेजना शुरू कर दिया है।

रायपुरJan 16, 2025 / 12:41 pm

Shradha Jaiswal

patrika rakha kavch

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के रायपुर में साइबर ठगी करने वालों ने अब बड़े बैंकों के नाम से उनके ग्राहकों को फर्जी मैसेज भेजना शुरू कर दिया है। उन्हें रिवार्ड पॉइंट रिडीम करने वाले मैसेज भेज रहे हैं। इसकी आड़ में उन्हें एपीके फाइल डाउनलोड करने को कहते हैं और जैसे ही ग्राहक एपीके फाइल डाउनलोड करते हैं, वैसे ही उनके मोबाइल की सारी जानकारी ठगों तक पहुंचती है।
मोबाइल में स्थित फोनपे, पेटीएम आदि अन्य जानकारियां लेकर साइबर ठग बैंक खाता खाली कर देते हैं। इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसबीआई ने अलर्ट जारी किया है। लोगों से इस तरह के मैसेज से अलर्ट रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर क्राइम से सुरक्षा के लिए सेमिनार, देखें वीडियो

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: हर साल सैकड़ों से ऑनलाइन ठगी

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: हर साल रायपुर जिले में सैकड़ों लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार होते हैं। पिछले साल भी 7 हजार से अधिक लोग साइबर ठगी के शिकार हुए हैं। ठगी में शिकार होने वालों में बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है, जो इनजान लिंकों को ओपन करते हैं या इस तरह के लुभावने मैसेजों के झांसे में आते हैं। मैसेज, लिंक भेजकर साइबर ठग लोगों को लालच देते हैं।
एसबीआई ने सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि धोखाधड़ी करने वालों से सावधान! देखा गया है कि धोखाधड़ी करने वाले एसएमएस या वाट्सऐप पर एसबीआई रिवार्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए एपीके फाइल डाउनलोड करने का लिंक भेज रहे हैं। ध्यान दें कि एसबीआई कभी भी एसएमएस अथवा वाट्सऐप पर एपीके फाइल डाउनलोड करने और रिवार्ड पॉइंट क्लेम करने के लिए इस तरह के संदेश नहीं भेजता है। कभी भी ऐसे लिंक पर क्लीक न करें।

1930 में करें कॉल

किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 में कॉल करें। इससे केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम तत्काल एक्शन लेती हैं। संबंधित बैंक खातों को होल्ड कराया जाता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / साइबर ठग अब बैंकों जैसे हूबहू फर्जी मैसेज भेज रहे, हर साल सैकड़ों से ऑनलाइन ठगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.