रायपुर

रायपुर में ये क्या हो रहा है? गुम हुए मोबाइल से हो रही लाखों की ठगी, आप रहें सावधान!

प्राइवेट कंपनी में एकाउंटेंट अजय कुमार यादव का मोबाइल 8 मई को गुम गया था। इसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाने में की थी। इसके बाद उन्होंने उसी मोबाइल नंबर का दूसरा सिम लिया।

रायपुरMay 13, 2024 / 12:07 pm

Kanakdurga jha

Cyber Crime News: सिविल लाइन इलाके में एक व्यक्ति से उनके गुम हुए मोबाइल के जरिए ऑनलाइन ठगी हो गई। अज्ञात ठगों ने उनके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से 4 लाख से ज्यादा का आहरण कर लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

कलयुगी मामा की दरिंदगी, 5 साल की बच्ची के साथ पहले किया बलात्कार, फिर.. बेदम मारा

पुलिस के मुताबिक प्राइवेट कंपनी में एकाउंटेंट अजय कुमार यादव का मोबाइल 8 मई को गुम गया था। इसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाने में की थी। इसके बाद उन्होंने उसी मोबाइल नंबर का दूसरा सिम लिया। फिर उसे एक्टीवेट कराया। दो दिन बाद उनके इंडसइंड बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 4 लाख 40 हजार रुपए निकाल लिया गया था। इसकी शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आशंका है कि मोबाइल में ऑनलाइन बैंकिंग ऐप या अन्य के जरिए ठगों ने उनके बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड के जरिए राशि का आहरण कर लिया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Hindi News / Raipur / रायपुर में ये क्या हो रहा है? गुम हुए मोबाइल से हो रही लाखों की ठगी, आप रहें सावधान!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.