रायपुर

CRPF में कांस्टेबल के लिए भर्ती, 10वीं पास युवा इस तारीख तक करें आवेदन

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने नोटिफिकेशन जारी करके कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

रायपुरAug 04, 2018 / 06:06 pm

Ashish Gupta

CRPF में कांस्टेबल के लिए भर्ती, इस तारीख तक 10वीं पास युवा करें आवेदन

रायपुर. अगर आप सीआरपीएफ में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने नोटिफिकेशन जारी करके कांस्टेबल (अनुसूचित जाति) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीआरपीएफ ने कांस्टेबल – जीडी और कांस्टेबल – ट्रेड्समैन के 139 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। 10वीं पास योग्य व इच्छुक उम्मीदवार कांस्टेबल – जीडी और कांस्टेबल – ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम : कांस्टेबल – जीडी और कांस्टेबल – ट्रेड्समैन
पदों की संख्या : 139
कांस्टेबल – जीडी : 103
कांस्टेबल – ट्रेड्समैन : 36

ये भी पढ़ें : भारतीय वायु सेना भर्ती रैली में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी जरूर पढ़ें ये खबर
शैक्षिक योग्यता : कांस्टेबल के इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था या बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो।

वेतनमान : इस सरकारी नौकरी के लिए वेतनमान 52,00 से 20,200 रुपए प्रतिमाह होगी।
आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम 01 08 2018 के अनुसार आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : लेबर इंस्पेक्टर व अन्य पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट पास कर सकते हैं आवेदन

आवेदन की अंतिम तारीख :
– कांस्टेबल – जीडी पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 20 अगस्त 2018 से 25 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
– कांस्टेबल – ट्रेड्समैन पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 27 अगस्त 2018 से 31 अगस्त 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट और शारीरिक दक्षता के अनुसार होगा। ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें।

ऐसे करें आवेदन : इस सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार को आवेदन के साथ समस्त प्रमाण पत्रों को संलग्न कर तय तिथि तक भेजना होगा। उम्मीदवार भर्ती एवं आवेदन संबंधित डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.crpf.gov.in पर विजिट करें या नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

Hindi News / Raipur / CRPF में कांस्टेबल के लिए भर्ती, 10वीं पास युवा इस तारीख तक करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.