रायपुर

बेहतर भविष्य की चाह.. 41 डिग्री में भी रोजगार कार्यालय में युवाओं की भारी भीड़

Chhattisgarh News : सोमवार को दो संस्थानों में उज्जवल भविष्य की चाह में युवाओं की कतार नजर आई।

रायपुरJun 06, 2023 / 06:45 pm

चंदू निर्मलकर

बेहतर भविष्य की चाह.. 41 डिग्री में भी रोजगार कार्यालय में युवाओं की भारी भीड़

Raipur News : बेरोजगारी भत्ता और सरकारी विभागों में नौकरी की भर्ती खुलने के बाद इन दिनों युवाओं में बेहतर कल के लिए उम्मीद जागी है। सोमवार को दो संस्थानों में उज्जवल भविष्य की चाह में युवाओं की कतार नजर आई। रोजगार कार्यालय में पंजीयन के लिए बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पहुंचीं थीं। इनमें से कुछ महिलाएं बच्चों के साथ आई थी।
यह भी पढ़ें

मीठी-मीठी बातों से युवती को जाल में फसाया शातिर, फिर 2 साल तक करता रहा दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा

सर्वर डाउन और 41 डिग्री की गर्मी में ये परेशान नजर आए। इसी तरह जेएन पाण्डेय शासकीय उमा शाला में युवा लाइन में थे। (Raipur News Update) इन युवाओं ने बताया कि पत्राचार पाठ्यक्रम में पूरक आई है, जिसका परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए वे कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

साइबर ठगों के जाल में आए शिक्षक, फेसबुक में सस्ते बोलेरो का लालच देकर की लाखों ठगी

Hindi News / Raipur / बेहतर भविष्य की चाह.. 41 डिग्री में भी रोजगार कार्यालय में युवाओं की भारी भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.