यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: छठ के मौके पर डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, घाट पर उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें Video सूर्य देवता और छठी मैया के पूजन के लिए श्रद्धालुओं ने गन्ने और फल चढ़ाए और उत्तर भारत में प्रचलित खास व्यंजन ठेकुआ भी अर्पित किया। आयोजन में शामिल होने बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक घाट में नजर आए। पूजन में शामिल होने और प्रसाद पाने सुबह से घाटों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है।
रायपुर के महादेव घाट पर महिलाएं कमर भर पानी में घंटों खड़ीं रहकर उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहीं हैं। बिलासपुर के अरपा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद है। सूर्योदय होने पर अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारायण कर रही हैं। घाटों पर छठी मैया के भजन गूंज रहे हैं।