
रायपुर में मंगलवार को छुट्टी के दिन भी रायपुर ऑफिस में रात 9 बजे तक रजिस्ट्री होती रही। रायपुर जिले में ही एक दिन में कुल 415 रजिस्ट्री हुई।

रायपुर में जहां 302 में 6 करोड़ 5 लाख 64 हजार राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं, तिल्दा नेवरा में 24 रजिस्ट्री से 10 लाख 91 हजार राजस्व मिला।

नवा रायपुर में 13 डॉक्यूमेंट रजिस्टर हुए। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने के कारण इस माह की सभी सरकारी छुट्टी में भी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे।

छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री ऑफिस में सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी जो देर रात तक रही। इस माह के अंतिम तीन दिन भी छुट्टियां हैं।

29 मार्च को शनिवार और 10 मार्च को रविवार के साथ ही 31 मार्च को होने वाले ईद-उल-फितर के दिन भी रजिस्ट्री होगी। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने के कारण राजस्व संग्रहरण के लिए यह फैसला लिया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर इस साल 1 मार्च से वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 शुरू की गई। मंडल ने तैयार मकानों पर 10, 20 और 30 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया था।