रायपुर

Crime: सर्वे करने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला के हाथ-पैर बांधे… फिर कर दिया ये कांड

Crime: प्रदेश में दिनदहाड़े चोरी की वारदात की घटना सामने आ रही है। बढ़ते अपराध ने पुलिसिंग पर सवाल खड़ा कर दिया है।

रायपुरOct 22, 2024 / 12:01 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime: शहर समेत आसपास के इलाकों में बड़े शहरों की तर्ज पर नए तरीकों से हो रही वारदातों ने पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। लोगों में खौफ भी बढ़ा है। हाल ही में शहर में किसी बॉलीवुड फिल्म के अंदाज में दिनदहाड़े मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

Crime: आधारकार्ड और राशनकार्ड मांगा

इसमें लुटेरे सर्वे के नाम पर घेर में घुसे। महिला को मारा। बंधक बनाया। 2 लाख के जेवर और 20 हजार कैश ले उड़े। मिली जानकारी के अनुसार, कोकड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत काली मंदिर के पास डोंगरीडीह के पटवारी जीवनदास मानिकपुरी का घर है। 3 दिन पहले उनकी पत्नी भुनेश्वरी मानिकपुरी सुबह घर में अकेली थी।
तकरीबन 11-12 बजे सर्वे के नाम से एक महिला और पुरूष घर पहुंचे। आधारकार्ड और राशनकार्ड मांगा। भुनेश्वरी पीछे मुड़कर घर के अंदर जा ही रही थी कि सिर में भारी और धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। फिर और भी मारा-पीटा गया। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर लॉकर की चाबी मांगी गई।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

हमले में घायल पीड़िता के सिर पर लगे 5 टांके

लुटेरे उसकी अलमारी में रखे 2 लाख के जेवर सहित 20 हजार नगदी पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए। लुटेरों ने पीड़िता को दुप्पटा और स्कार्फ से बांधकर बाहर से कुंडी लगा दिया था।
घटना के कुछ देर बाद पीड़िता ने जैसे तैसे दुप्पटा खोला और पाना-पेचकस से कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला। मामले की जानकारी अपने पति को दी। आनन-फानन में पति घर पहुंचा। सिटी कोतवाली में शिकायत दी। हमले में घायल पीड़िता के सिर पर 5 टांके लगे है।

गांवों में हो रही दिन दहाड़े लूट

Crime: फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार पुलिस की साइबर और कोतवाली पुलिस जांच के दावे कर रही है, लेकिन घटना के तीन-चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
पुलिस द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा जाने के दावे भी किए जा रहें है परंतु नगर सीमा के आसपास के ही ग्रामों में दिन दहाड़े हो रही लूट की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है।

Hindi News / Raipur / Crime: सर्वे करने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला के हाथ-पैर बांधे… फिर कर दिया ये कांड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.