Crime News: यह है पूरा मामला
Crime News: पुलिस के मुताबिक गोलबाजार में मनीष छुरा की दुकान है। उनका दुकान में कब्जे को लेकर हरीश गंगवानी के साथ विवाद चल रहा है। दुकान खाली कराने के लिए गुरुवार को हरीश अपने साथ हिस्ट्रीशीटर रिद्धी साहू, मोनिका सचदेवा व अन्य लोगों को लेकर पहुंचा। सभी मारपीट करके दुकान खाली कराने की कोशिश की। इसकी शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने रिद्धी, मोनिका, विनय गंगवानी सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर गंगवानी की शिकायत पर मनीष व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। खुलेआम गुंडागर्दी, गिरफ्तारी भी नहीं
आरोपी मोनिका और रिद्धी के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। गुंडागर्दी, चाकूबाजी, हत्या, तस्करी जैसे मामलों में इनका नाम आ चुका है। वर्तमान में पैसे लेकर दुकान, मकान खाली कराने का काम कर रहे हैं। आरोपी महिलाओं की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। मोनिका हत्या के मामले में जमानत पर है।
हत्या, तस्करी, गुंडागर्दी जैसे मामलों में शामिल
हिस्ट्रीशीटर मोनिका और उसकी बहन पूजा ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर संतोष दुबे की हत्या की थी। इसके अलावा मादक पदार्थों की तस्करी और गुंडागर्दी के कई मामले दर्ज हैं। इसी तरह वृद्धि का नाम भी कई अपराधिक मामलों में आ चुका है। दलदलसिवनी डबल मर्डर में भी वृदिध् का नाम उछला था। इससे पहले मादक पदार्थों की तस्करी जैसे कई मामलों में नाम आ चुका है।