Crime News: रायपुर आजाद चौक थानाक्षेत्र में नशेड़ियों और बदमाशों की अड्डेबाजी से लगातार गंभीर घटनाएं हो रही हैं। रविवार को आमापारा में युवक को बदमाशों ने खुलेआम दौड़ाकर चाकू मारा था। इसके दूसरे दिन सोमवार को मोमिनपारा में खुलेआम लूट हो गई। पैदल जा रहे युवक से बदमाशों ने मोबाइल लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर जेब से 3 हजार रुपए लूटकर भाग निकले। उल्लेखनीय है कि 5 दिन पहले एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम शीतलामंदिर के पास कुंदन कुमार को बदमाशों ने रोक लिया और चाकू से उस पर हमला कर दिया। उसके हाथ में चोट आई। इसके बाद आरोपी भाग निकले। पुलिस ने मामले में सौरभ प्रधान पर आर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। बाकी आरोपी पकड़े नहीं गए।