बताया जाता है कि आरोपी ने झारखंड के अलग-अलग इलाकों में 8 मर्डर को भी अंजाम दिया है। अमन के गुर्गों का लोकल बदमाशों से भी संपर्क होने का पता चला है। फिलहाल पुलिस तेलीबांधा और गंज थाने में दर्ज अपराध के संबंध में ही पूछताछ कर रही है। क्राइम ब्रांच के अलावा पुलिस के आला अफसरों ने भी आरोपी से पूछताछ की है।
कभी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करने वाले अमन ने अपना खुद का गैंग बनाया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के ऐसे कारोबारियों की लिस्ट बनाई, जो झारखंड के कोयला और कंस्ट्रक्शन कारोबार से जुड़े हैं। उनसे हप्ता वसूली शुरू किया। दहशत फैलाकर वसूली करने की तैयारी में था, लेकिन पिछले तीन सालों से रायपुर में उसके मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें