scriptसरकारी कर्मचारी ने 20 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दिया इस शर्मनाक घटना को अंजाम | Crime in Raipur: 20 year old young girl raped by Government employee | Patrika News
रायपुर

सरकारी कर्मचारी ने 20 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दिया इस शर्मनाक घटना को अंजाम

बातों के जाल में फंसाया और अपना मतलब निकालने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया – पीड़िता

रायपुरOct 27, 2019 / 04:53 pm

CG Desk

rape_with_girl_.jpg

Soldier’s married wife told herself unmarried in the High Court

रायपुर . छत्तीसगढ़ के राजधानी में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहें है।शनिवार को रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके से एक खबर आई जिसमे सरकारी क्लर्क के द्वारा एक युवती को प्रेम प्रसंग में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।

घर में सो रही महिला को देख बिगड़ी पड़ोसी की नियत, आधी रात पहुंच गया घर और …

दरअसल आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ अपनी हवस मिटाई। मामला का खुलासा होने और शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि आरोपी सरकारी कर्मचारी है और घटना के बाद से फरार है।

कलियुगी शिक्षक का कांड : पहले किया दुष्कर्म फिर पीड़िता को धमकाते हुए बोला….केस वापस ले, नहीं तो अबकी बार तेरी बड़ी बहन का करूंगा रेप

पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय युवती की 25 मई को राजेंद्र नगर के अपना गार्डन में जनगणना विभाग में क्लर्क चंदन प्रताप से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। जिसके बाद चंदन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मनमानी करने के बाद शादी से मुकर गया। पुलिस ने बताया कि युवती ने शिकायत में लिखा है कि चंदन ने उसे पहले बातों के जाल में फंसाया और अपना मतलब निकालने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। पूरी उम्मीद है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Raipur / सरकारी कर्मचारी ने 20 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसाकर दिया इस शर्मनाक घटना को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो