After love marriage husband plans second marriage wife complaint
रायपुर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अफेयर (Crime in Love) के तीन साल बाद चोरी छिपे प्रेमिका से शादी कर ली। लेकिन कुछ दिन बाद जब प्रेमी का प्रेमिका से मन भर गया तब उससे दूरी बना लिया। हद तो तब हो गई जब प्रेमी अब दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। प्रेमिका को जब इसकी खबर लगी तो उसने पुलिस से प्रेमी की शिकायत की। फिलहाल प्रेमिका न्याय की गुहार लिए दर-दर भटक रही है।
दरअसल, यह मामला जांजगीर के कचंदा का है, इसी गांव की रहने वाली युवती का बर्रा गांव के रहने वाले आनंद शुक्ला के साथ तीन साल पहले दोस्ती हुई। दोस्ती कब प्यार में बदल गया इन्हें पता ही नहीं चला। दोनों के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि अब वे शादी की प्लानिंग करने लगे। लेकिन आनंद के घर वालों को यह रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था।
अंत में प्रेमी-प्रेमिका ने परिवार वालों की रजामंदी के बगैर शादी का मन बनाया और पुरी जाकर मंदिर में शादी रचा ली। आनंद के घरवालों को जब यह बात पता चली तो नाराजगी जताई और दोनों के इस रिश्ते को ठुकराते हुए लड़की को घर की बहू मानने से साफ इनकार कर दिया।
इसके बाद आनंद के घर वालों ने उसकी दूसरी शादी की बात कही। घरवालों ने आनंद की शादी किसी दूसरी जगह तय कर दी। जब यह बात युवती को पता चली तो वो हैरान रह गई। युवती ने तुरंत यह शिकायत लेकर शिवरीनारायण थाना गई। लेकिन पुलिस ने युवती की शिकायत को अनसुना कर उसे बैरंग लौटा दिया।
इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत करने एसपी पारूल माथुर के पास पहुंची। इधर पारूल माथुर ने उसे सखी वन स्टाप सेंटर जानी की नसीहत दे दी। पुलिस के इस रवैए से परेशान युवती दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। युवती ने धमकी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिलेगा तो वह खुदकुशी के लिए भी विवश हो जाएगी।
इस मामले में शिवरीनारायण थाना प्रभारी एमपी टंडन ने कहा, पीड़िता थाना पहुंची थी। लेकिन मामला कठिन लगने से उसे समझाइश दी गई और उसकी सूचना दर्ज की गई है। उसे शुक्रवार को थाना बुलाया गया है।