घटना राजधानी के सुन्दर नगर में घटी है। नन्दनी स्टील का सुपरवाईजर धीरेन्द्र पांडे समता कालोनी स्थित ऑफिस से रूपए लेकर अपने मालिक नवीन अग्रवाल के घर वालफोर्ट सिटी जा रहा था, सुन्दर नगर में बाईक सवार 2 युवक मिले, दोनों ने खुद को क्राइम ब्रांच का जवान बताया और बैग दिखाने के लिए कहा, बैग दिखाने पर उसमें 26 लाख 50 हजार रुपए थे, इसके बाद आरोपियों ने दस्तावेज दिखाने को कहा, फिर एक युवक धीरेन्द्र के साथ ही बैठ गया और कुछ दूर तक उसके साथ गया।धीरेन्द्र को क्राइम ब्रांच के दफ्तर आकर बैग ले लीजिए कहकर आरोपियों ने 26 लाख 50 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर आरोपी फरार हो गए।
घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है, पुलिस को 12 बजे जानकारी दी गई। इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लाखेनगर चौक के पास वल्फोर्ट सिटी में रहने वाले व्यापारी के साथ धोखाधड़ी कि गई है। आरोपियों की तलाश करने के लिए पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है नाकेबंदी भी की गई आउटर एरिया में पुलिस की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है । यह भी ज्ञात हो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया गया था।