scriptटीचर्स कॉलोनी कोटा: 6 दिन तक नाले में फंसे सांड को गो सेवकों ने निकाला | Cow servants pulled bull stuck drain 6 days | Patrika News
रायपुर

टीचर्स कॉलोनी कोटा: 6 दिन तक नाले में फंसे सांड को गो सेवकों ने निकाला

Raipur News : कोटा के टीचर्स कॉलोनी श्रीराम वाटिका के पास नाले में विगत 6 दिनों से सांड फंसा हुआ था, जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था।

रायपुरJun 14, 2023 / 11:06 am

चंदू निर्मलकर

टीचर्स कॉलोनी कोटा: 6 दिन तक नाले में फंसे सांड को गो सेवकों ने निकाला

टीचर्स कॉलोनी कोटा: 6 दिन तक नाले में फंसे सांड को गो सेवकों ने निकाला

CG Raipur News : कोटा के टीचर्स कॉलोनी श्रीराम वाटिका के पास नाले में विगत 6 दिनों से सांड फंसा हुआ था, जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा था। मंगलवार को एक राहगीर ने छत्तीसगढ़ महतारी गोसेवा समिति को फोन से इसकी सूचना दी। एक सांड नाला में गिरा हुआ है, जिसे निकालने से लिए गोसेवा समिति के सदस्य पहुंचे।
यह भी पढ़ें

शादी में होने गया था शामिल नहीं लौटा घर, इस हाल में मिली लाश, सदमे में है परिवार

देर तक लोगों ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन नाला गहरा होने के कारण सांड को निकलने में दिक्कत आ रही थी। (CG News hindi) तो गो सेवकों ने जोन-8 से जेसीबी बुलाकर सकुशल बाहर निकाला गया। छत्तीसगढ़ महतारी गो सेवा समिति के प्रीतम साहू, लवकुश गुप्ता, राजकुमार साहू, रितु साहू सहित आसपास के लोगों ने सहयोग किया।

Hindi News / Raipur / टीचर्स कॉलोनी कोटा: 6 दिन तक नाले में फंसे सांड को गो सेवकों ने निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो