रायपुर

Corona Update: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना से 25 की मौत, मुख्य सचिव AIIMS में भर्ती

– मृत्युदर में नहीं आ रही कमी, बनी सबसे ज्यादा चिंता का सबब – प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1,021 मिले, 1,492 स्वस्थ हुए

रायपुरJan 06, 2021 / 10:29 am

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में घट रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, स्वास्थ्य विभाग को ‘शून्य’ का इंतजार

रायपुर. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus Chhattisgarh Update) से 25 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। सबसे ज्यादा मौतें रायगढ़, उसके बाद रायपुर में दर्ज हुई हैं। मरने वालों में 23 की उम्र 50 साल से अधिक बताई गई है। अब तक इस बीमारी से 3,437 जानें जा चुकी हैं। यही वजह है कि मृत्युदर में कमी नहीं आ रही, जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ है।
VIDEO: दोबारा ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर बधाई की जगह विधायक ने कसा तंज तो ब्लॉक अध्यक्ष ने दिया ऐसा जवाब कि..

उधर, रविवार को संक्रमित पाए गए राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सांस की शिकायत पर मंगलवार को होम आईसोलेशन से एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ. एसके बिंझवार को भी एम्स में भर्ती करवाया गया है। दोनों अधिकारियों की स्थिति में सुधार होना बताया गया है।
जेब्रा क्रॉसिंग से आगे गाड़ी खड़ी करने पर विधायक का कटा चालान, पटाया दो सौ रुपए का जुर्माना

उधर, प्रदेश में मंगलवार को 1,021 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि इस दौरान 1,491 ने कोरोना को मात दी। अब तक 2.84 लाख से अधिक लोग इस बीमारी पर जीत दर्ज कर चुके हैं। यही कारण है कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 9 हजार 111 रह गई है। रिकवरी रेट 95.5 प्रतिशत जा पहुंचा है।
जिला- 4 जनवरी- 5 जनवरी
रायपुर- 53,326- 231
छत्तीसगढ़- 2,83,515- 1,021

कुल संक्रमित- 2,84,536
एक्टिव- 9,111
डिस्चार्ज- 2,71,988
मौतें- 3,437

Hindi News / Raipur / Corona Update: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कोरोना से 25 की मौत, मुख्य सचिव AIIMS में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.