विशेषज्ञों ने साझा की जानकारी G-20 Summit In Raipur: बैठक में वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर परिचर्चा हुई। इसके तहत विभिन्न पक्षों द्वारा इनपुट-आउटपुट पर चर्चा हुई। इसके बाद सभी सदस्यों देशों के लिए खुला सत्र हुआ। इसमें विशेषज्ञों ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर अपनी बात कहीं। इसके बाद दूसरे सदस्य देशों को भी प्रश्न पूछने मौका मिता। तीसरे सत्र में आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां व उसके सूक्ष्म आर्थिक पहलुओं पर चर्चा हुई।
इसमें आर्थिक सहयोगिता विकास संगठन (ओसीएडी), अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ), विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) द्वारा विविध पहलुओं पर अपनी बात रखी। इसी सत्र में संबंधित विषय पर चीन, दक्षिण कोरिया व जर्मनी के विशेषज्ञों ने जानकारी साझा की।
मुद्रा कोष ने वैश्विक कारकों पर डाला प्रकाश G-20 Summit In Raipur: पहले दिन की बैठक के तीसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के विशेषज्ञों द्वारा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को प्रभावित करने वाले तथ्यों की जानकारी दी। इसके बाद ब्रिटेन की अध्यक्षता में फ्रांस, जापान व मैक्सिकों के विशेषज्ञों ने संबंधित विषय पर प्रस्तुति दी।
आज समावेशीविकास पर चर्चा G-20 Summit In Raipur: बैठक के दूसरे दिन मजबूत, टिकाउ, संतुलित और समावेशी विकास पर चर्चा का आयोजन होगा। इसमें ब्रिटेन की अध्यक्षता में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया आदि देशों के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।
छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य व लोक कला को जाना G-20 Summit In Raipur: जी-20 में शामिल विभिन्न प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण कराया गया। छत्तीसगढ़ संस्कृति के तहत जनजाति जीवनशैली, छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्य, लोक कला, बस्तर दशहरा, आमचो गांव आदि देख कर डेलीगेट्स अभिभूत हो गए।
गार्डन में लगाए पौधे G-20 Summit In Raipur: नवा रायपुर के अटल नगर स्थित सेक्टर 24 में जी-20 वाटिका बनाई गई है। इस गार्डन में 65 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पौधरोपण किया। एनटीपीसी कार्यालय के समीप स्थित एकात्म पथ पर ओवल शेप का गार्डन तैयार किया गया है। इसे 1.2 हेक्टेयर में विकसित किया गया है। इस गार्डन में सात प्रकार फॉक्स टेल, मोलसारी, सीता अशोक, कचनार, अफ्रीकन ट्यूलिप ट्री, पिंक पोई व ट्री ऑफ गोल्ड पौधे लगाए गए हैं।