scriptबड़ी राहत : 38 फॉर्मेसी कॉलेजों में आज से काउंसिलिंग शुरू, इंजीनियरिंग के प्रदेशभर के 8000 छात्र परेशान | Counseling starts in 38 pharmacy colleges from today | Patrika News
रायपुर

बड़ी राहत : 38 फॉर्मेसी कॉलेजों में आज से काउंसिलिंग शुरू, इंजीनियरिंग के प्रदेशभर के 8000 छात्र परेशान

फॉर्मेसी की काउंसिलिंग शुरू कराने का निर्देश संचालनालय तकनीकी शिक्षा ने जारी कर दिया है। डीएड-बीएड की काउंसिलिंग जल्द शुरु करने के संकेत विभागीय अधिकारियों ने दिए है। छात्रों को समय रहते प्रयास मिल जाए, इसलिए हम भी काउंसिलिंग शुरू कराने की मांग कर रहे थे। -राजीव गुुप्ता, संयोजक निजी महाविद्यालय संगठन

रायपुरDec 28, 2022 / 10:42 am

Sakshi Dewangan

cou.jpg

रायपुर. आरक्षण विवाद के बीच हाईकोर्ट ने एग्रीकल्चर, डीएड-बीएड और फॉर्मेसी की काउंसिलिंग शुरू करवाने के लिए एक सप्ताह पहले निर्देश जारी किया था। इसके बाद अब फॉर्मेसी की काउंसिलिंग बुधवार से करवाने के संबंध में संचालनालय तकनीकी शिक्षा ने निर्देश जारी किया है। बुधवार से प्रदेश के 38 फॉर्मेसी कॉलेजों में काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। शेड्यूल के तहत अभ्यर्थियों को 28 और 29 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सीटों का आवंटन 30 दिसंबर को होगा। आवंटित सीटों पर छात्रों को 31 दिसंबर तक प्रवेश लेना होगा। फॉर्मेसी की 5975 सीटों के लिए काउंसिलिंग की जाएगी। सर्वाधिक सीटें बी फॉर्मेसी की है।

डीएड-बीएड के लिए आज जारी हो सकता है निर्देश
फॉर्मेसी की सीटों में काउंसिलिंग शुरू होने के साथ डीएड-बीएड की काउंसिलिंग भी प्रदेश में बुधवार 28 दिसंबर से शुरू हो सकती है। इस संबंध में एससीईआरटी की वेबसाइट में आदेश आज जारी होगा। डीएड-बीएड की काउंसिलिंग के बाद प्रवेश लेने के लिए आवेदकों को तीन से चार दिन का समय ही मिलेगा।

इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए कोई निर्णय नहीं
कोर्ट के आदेश के बाद एग्रीकल्चर, फॉर्मेसी की काउंसिलिंग के आदेश हो चुके हैं। डीएड-बीएड की काउंसिलिंग शुरू होने का संकेत भी मिल गया है। लेकिन इंजीनियरिंग के छात्रों की काउंसिलिंग कराने के संबंध में डीटीई के जिम्मेदार रुचि नहीं दिखा रहे है। डीटीई के जिम्मेदार सामान्य प्रशासन से निर्देश मिलने के बाद सभी निर्देश जारी करने की बात कह रहे है।

तीन माह से चल रहा विवाद प्रदेश में : आरक्षण विवाद की वजह से सीजीपीएससी और व्यापमं ने कई भर्ती प्रक्रिया पर 3 माह से रोक लगा दी है। अभी सीजीपीएससी व व्यापमं ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन आरक्षण रोस्टर जारी नहीं किया है। सीजीपीएससी-व्यापमं ने जिस समय भर्ती पर रोक लगाई थी, उसी समय काउंसिलिंग पर भी रोक लगाई थी।

फॉर्मेसी की काउंसिलिंग शुरू कराने का निर्देश संचालनालय तकनीकी शिक्षा ने जारी कर दिया है। डीएड-बीएड की काउंसिलिंग जल्द शुरु करने के संकेत विभागीय अधिकारियों ने दिए है। छात्रों को समय रहते प्रयास मिल जाए, इसलिए हम भी काउंसिलिंग शुरू कराने की मांग कर रहे थे। -राजीव गुुप्ता, संयोजक निजी महाविद्यालय संगठन
फॉर्मेसी की 5 हजार 975 सीटों की काउंसिलिंग बुधवार से प्रदेश के 38 फॉर्मेसी कॉलेजों में शुरू होगी। नियमानुसार प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
संजय सिंघाई, काउंसलिंग इंचार्ज डीटीई

पत्रिका ने उठाया था काउंसिलिंग का मुद्दा
प्रदेश में आरक्षण विवाद की वजह से काउंसिलिंग शुरू नहीं हो रही है। इस बात को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। पत्रिका ने विभाग और महाविद्यालय संचालकों से इस संबंध में बात की और काउंसिलिंग शुरू ना होने से छात्रों के नुकसान संबंधी खबर 19 दिसंबर को ‘18 हजार से ज्यादा छात्रों का भविष्य अधर में लटका’ नामक शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया। कोर्ट के निर्णय के बाद भी काउंसिलिंग शुरू नहीं होने पर मंगलवार 27 दिसंबर के अंक में ‘डीएड-बीएड, फॉर्मेसी और इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने छात्र कर रहे इंतजार’ नाम के शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया। इस खबर के बाद मंगलवार को संचालनालय तकनीकी शिक्षा ने फॉर्मेसी की काउंसिलिंग शुरू कराने के संबंध में निर्देश जारी किया है।

Hindi News / Raipur / बड़ी राहत : 38 फॉर्मेसी कॉलेजों में आज से काउंसिलिंग शुरू, इंजीनियरिंग के प्रदेशभर के 8000 छात्र परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो