रायपुर

3 करोड़ की आबादी वाले छत्तीसगढ़ में कोरोना की ग्रोथ रेट सबसे संक्रमित महाराष्ट्र से ज्यादा

Coronavirus Chhattisgarh Latest Update: महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है, मगर कोरोना की ग्रोथ रेट में छत्तीसगढ़ ने अब महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है।

रायपुरApr 12, 2021 / 01:02 pm

Ashish Gupta

रायपुर. महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य है, मगर Coronavirus Growth Rate में छत्तीसगढ़ ने अब महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बीते 7 दिन की रिपोर्ट बताती है कि महाराष्ट्र में कोरोना की ग्रोथ रेट 1.79 प्रतिशत है, तो छत्तीसगढ़ में यह 2.26 प्रतिशत जा पहुंची है।
इससे इस वैश्विक महामारी के छत्तीसगढ़ में फैलाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह कम्युनिटी स्प्रेड है। आज राज्य सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है। जहां अब एक दिन में 14000 से अधिक मरीज मिलने लगें हैं। 90 से अधिक लोग इस बीमारी से मारे जा रहे हैं। श्मशानघाट में लाशों की कतार लगी हुई हैं। इससे भयानक मंजर और क्या हो सकता है?

इस बीमारी से हर जिला प्रभावित है। हर वर्ग प्रभावित है। यही वजह है कि जब हालात हाथ से निकलने लगे तो Lockdown के खिलाफ रही सरकार को इसे सख्ती से लागू करना पड़ा। केंद्र सरकार को दखल देना पड़ा। उधर, इस बीमारी का पीक कब आएगा, यह स्पष्ट नहीं है। यही वजह है कि विभाग मान रहा है कि गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ रही है और बढ़ेगी। अगर, अप्रैल में पीक नहीं आया तो मई जैसा खतरा रह सकता है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में लॉकडाउन से कारोबार को बड़ा झटका, रोज 1200 करोड़ का नुकसान

आज संक्रमण से कैसे बिगड़े हालात
आज पूरा का पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है। ऑक्सीजन लेवल तेजी से नीचे गिर रहा है। 30 प्रतिशत लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने के 48 घंटे के अंदर हो रही है, यानी सडन डेथ ज्यादा हो रही हैं। अब सिर्फ कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है।

इन 3 किन कारणों से बढ़ा संक्रमण

1- दूसरे प्रभावित राज्यों से आने वालों की जांच में ढिलाई।

2- 1 मरीज के पीछे 20 लोगों की कांटेक्ट्र ट्रेसिंग करनी थी, कि गई 10 ही।
3- बड़े आयोजनों को मंजूरी दी गई। जिसमें सभी जिलों के साथ दूसरे राज्यों के लोग भी पहुंचे। जिससे संक्रमण का फैलाव हुआ।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: वैक्सीन की दोनों डोज लगावने के बाद 36 पुलिसकर्मी-अधिकारी हो गए संक्रमित

क्या होती है ग्रोथ रेट
एक निश्चित समय के बाद संक्रमण का दोगुना हो जाना। इसे इस प्रकार भी समझें कि 4 अप्रैल को राज्य में 5250 मरीज मिले थे। वहीं 10 अप्रैल यानी 7 दिन के बाद 14098 मरीज मिले। 7 दिन के अंतराल में मिलने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी से अधिक जा पहुंची। 2 राज्यों के बाद मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट 1.21, चंडीगढ़ की 1.20, पंजाब की 1.16, गुजरात की 1.07 और झारखंड की 1.01 है। शेष राज्यों की 1 प्रतिशत से नीचे।

इन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण
रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, कबीरधाम, कोरबा, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, धमतरी, बेमेतरा, बालोद, जशपुर, कांकेर।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से ट्रेन से सफर कर इन राज्यों में जाने वाले यात्रियों को दिखानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट

सोचें, कहां हमने चूक की और खामियाजा भुगता
आप शांति से बैठें और सोंचे की हम संक्रमित हुए तो कहां से हुए होंगे? अगर, हमारे घर में किसी की मौत कोरोना से हुई, तो हमसे कहां चूक हुई? आप और हम किसी न किसी नतीजे तक पहुंचेंगे। गलती पता चलेगी। डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के टीबी एंड चेस्ट विभागाध्यक्ष डॉ. आरके पंडा का कहना है कि गलती हुई, मगर इसे दौहराएं न। पहले दिन से मास्क पहनना, 2 गज दूरी और हाथ धोने की बात समझाई जा रही थी। मगर, संक्रमण कम हुआ और हम भूले और संक्रमण ने पलटवार कर दिया। यही बचाव के तरीके हैं, इसके अतिरिक्त कुछ और नहीं है।

छत्तीसगढ कोरोना नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. धमेंद्र गहवईं ने कहा, स्थिति चिंताजनक है, दिल्ली से आई टीमें के सुझाव पर रणनीति के तहत नियंत्रण की दिशा में काम जारी है। यह अचानक हुआ विष्फोट है। हम सब प्रयासरत है। बस आप नियम से चलें।

Hindi News / Raipur / 3 करोड़ की आबादी वाले छत्तीसगढ़ में कोरोना की ग्रोथ रेट सबसे संक्रमित महाराष्ट्र से ज्यादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.