शादियों पर मंडराया कोरोना वायरस का साया, 31 मार्च तक सामुदायिक भवन के बुकिंग पर लगी रोक
फिलहाल ये ठप्पा महाराष्ट्र में संक्रमण के संदिग्धों को लगाया जा रहा है क्योंकि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। अब तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Covid-19) के 39 मरीज सामने आ चुके हैं।
इस ठप्पे में लिखा जा रहा है कि हम मुंबई के लोगों को बचा रहे हैं। अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है, ‘Proud To Protect Mumbaikars, Home Quarantined’ इस ठप्पे में तारीख भी लिखी जा रही है कि किस व्यक्ति को कब-तक तक होम क्वारंटीन में रखा जाएगा। सामान्यत: इसमें 14 दिन बाद तक की तारीख लिखी जा रही है।
ये ठप्पा विशेष रूप से देश से यात्रा कर पहुंचे संदिग्धों एयरपोर्ट पर लगाया जा रहा है ताकि आसानी से उनकी पहचान की जा सके और लोग भी खुद को ऐसे लोगों के संपर्क में आने से बच सकें। अगर आप किसी भी व्यक्ति के हाथ पर ऐसा ठप्पा देखें तो उसे तत्काल घर जाने को कहें। साथ ही इसकी सुचना स्थानीय प्रसाशन को भी दें।