रायपुर

छत्तीसगढ़ में भी बढ़ने लगी है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 543 नए मामले, लॉकडाउन पर CM ने लिया ये बड़ा फैसला

– कोरोना को हल्के में लेने का नतीजा, अभी भी वक्त है संभलने का- प्रदेश में 543 मरीजों के मिलने के साथ ही एक्टिव मरीज 3770 पहुंचे

रायपुरMar 14, 2021 / 10:04 am

Ashish Gupta

नीति आयोग के सदस्य और कोविड टास्क फोर्स के वीके पॉल बता चुके हैं गेम चेंजर।

रायपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। 8 मार्च से संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है। शनिवार को तो 543 लोगों में संक्रमण की पहचान हुई, जो 50 दिनों के बाद सर्वाधिक है। 21 जनवरी 2021 को 560 मरीज मिले थे, उसके बाद कभी भी आंकड़ा 500 के पार नहीं गया। मगर, अब खतरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार कोवैक्सीन पर ले सकती है बड़ा फैसला, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 32,103 सैंपल की जांच में 543 मरीज मिले। यानी जांच बढ़ेगी तो संक्रमितों की संख्या भी बढ़ेगी। गौरतलब है कि फरवरी में 22 से 24 हजार ही जांच हो रही थी, यह बड़ा सवाल है कि क्या इसी वजह से कम मरीज मिल रहे थे? उधर, 24 घंटे में 6 और मरीजों की मौत हो गई, जिनमें रायपुर और बिलासपुर के 2-2 मरीज शामिल हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 3770 जा पहुंची है। इनमें सभी की उम्र 60 वर्ष से अधिक है।

यह भी पढ़ें: राजधानी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ये इलाका बना COVID का नया हॉटस्पॉट

रायपुर में 200 से अधिक मरीज रिपोर्ट
राजधानी रायपुर में लंबे समय बाद कोरोना के 200 से अधिक मरीज रिपोर्ट हुए हैं,जो बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं हैं। अब रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1155 जा पहुंची है, जो 700 के नीचे आ गई थी। यह सभी आंकड़े बिगड़ते हालात की तरफ इशारा कर रहे हैं। वहीं दुर्ग में 140 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर में भी मरीज बढ़ने लगे हैं।

सरकार लॉकडाउन (Lockdown) के पक्ष में नहीं

प्रदेश में कोरोना संक्रमित (Coronavirus in Chhattisgarh) मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने स्पष्ट कर दिया कि सरकार लॉकडाउन के कतई पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown in Chhattisgarh) से गरीबों और व्यापारियों को नुकसान होता है। हम कोरोना से बचाव की गाइड-लाइन का पालन कर इस बीमारी से बच सकते हैं।

प्रदेश की स्थिति
कुल मरीज- 316854
एक्टिव- 3770
डिस्चार्ज- 309198
मौतें- 3886

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में भी बढ़ने लगी है कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 543 नए मामले, लॉकडाउन पर CM ने लिया ये बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.