scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 123 और लोगों की मौत | Corona virus killed 123 more people in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 123 और लोगों की मौत

कोविड-19 के 14098 नए पॉजिटिव मिले
रायपुर में 3797, दुर्ग में 2272 और राजनांदगांव में 978 नए मामले

रायपुरApr 11, 2021 / 01:59 am

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 123 और लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 123 और लोगों की मौत

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 14098 नए मामले आए। छत्तीसगढ़ में संक्रमित लोगों की संख्या 4,32,776 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित 123 और मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 24 घंटे के दौरान 97 लोगों की तथा पिछले दिनों 26 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस ने लिया विकराल रूप, छत्तीसगढ़ में 14098 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया क? कोरोना वायरस ? संक्रमण के रायपुर जिले से 3797, दुर्ग से 2272, राजनांदगांव से 978 मामले आए। बालोद से 385, बेमेतरा से 381, कबीरधाम से 538, धमतरी से 384, बलौदाबाजार से 717 मामले आए। बाकी मामले अन्य जिलों से आए हैं।
ये भी पढ़ें…लता मंगेशकर से छत्तीसगढ़ी गीत गवाने वाले संगीत निर्देशक कल्याण सेन का निधन
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,32,776 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में 3,42,139 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल 85,860 मरीज उपचाराधीन हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से अब तक 4,777 लोगों की मौत हुई है, जिसमें रायपुर जिले में 1,155 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…55+ वर्ष वाले कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले तो तुरंत हॉस्पिटल में करेंगे भर्ती

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 123 और लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो