यह भी पढ़ें
Weather Update CG: सर्द हुआ छत्तीसगढ़ का मौसम, हल्की बारिश के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड
क्या है बीमारी, मिस्टीरियम निमोनिया
सीनियर चेस्ट विशेषज्ञ डॉ. आरके पंडा व सीनियर पीडियाट्रिशियन डॉ. शारजा फुलझेले के अनुसार बच्चों की यह बीमारी निमोनिया जैसी है। वैसे भी निमोनिया बच्चों के लिए खतरनाक होता है। इस कारण निमोनिया होने पर तत्काल इलाज की जरूरत होती है। बच्चों को ठंड के सीजन में सर्दी भी होती है। मामला गंभीर हो तो विशेषज्ञ डॉक्टरों को जरूर दिखाना चाहिए। चीन ने इस बीमारी को मिस्टीरियम निमोनिया बताया है। कुछ लोग इसे वॉकिंग निमोनिया भी कह रहे हैं। ये बीमारी बैक्टीरियल इंफेक्शन से फैलती है। इस बैक्टीरिया को माइको प्लाज्मा निमोनिया बैक्टीरिया कहते हैं।