यह भी पढ़ें: तीसरी लहर में कुपोषित बच्चों को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती, इन बातों का रखें ध्यान
‘पत्रिका’ के पास मौजूद इस रिपोर्ट के मुताबिक बीजापुर में 398 सैंपल में 272, कबीरधाम में 403 लोगों में 267 और सरगुजा में 397 लोगों में 301 लोग पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि ये अपेक्षाकृत रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा की तुलना में कम संक्रमित जिले हैं, बावजूद इसके यह हर्ड इम्युनिटी 65 प्रतिशत से अधिक मिली है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि सर्वाधिक संक्रमित जिलों में कितनी होगी?हेल्थ केयर वर्कर में 70 प्रतिशत इम्युनिटी
सर्वे के दौरान हेल्थ केयर वर्करों के भी सैंपल लिए गए थे। इनकी रिपोर्ट भी राज्य को भेजी गई है। बीजापुर में 69.7, कबीरधाम में 73.0 और सरगुजा में 74 प्रतिशत हर्ड इम्युनिटी पाई है। यह चिंता का विषय है, क्योंकि 90 प्रतिशत से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को पहला और 70 प्रतिशत को दूसरा डोज लग चुका है।
यह भी पढ़ें: खतरा बरकरार: एमपी, यूपी समेत 7 राज्यों में जितने मरीज मिले, उतने अकेले छत्तीसगढ़ में
जिन्होंने नहीं लगवाया है उन्हें खतरा है।
टीकाकरण ही बचाव- कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र जरिया है। अगर, हम दोनों डोज लगवाते हैं तो हम सुरक्षित हो सकता हैं। बहरहाल राज्य में सिर्फ 7 प्रतिशत लोगों को ही दोनों डोज लग पाए हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना के ट्रेंड में नया बदलाव, 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव, कहीं वायरस की री-एंट्री तो नहीं
हर्ड इम्युनिटी की स्थिति
जिले- प्रतिशत (आम नागरिकों में)- हेल्थ केयर वर्कर में
बीजापुर- 68.3- 69.7
कबीरधाम- 66.3- 73.0
सरगुजा- 75.8- 74.0
(नोट- मई में हुआ था सर्वे। बीते दिनों आईसीएमआर ने देश में हर्ड इम्युनिटी की रिपोर्ट जारी की थी।)