यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, रायपुर-दुर्ग के बाद अब इन शहरों में बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई चिंता प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 307 हो गई है। आखिरी बार 15 हजार से अधिक एक्टिव मरीज 24 दिसंबर 2020 को रिपोर्ट हुए थे। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 7 प्रतिशत जा पहुंची, जो मार्च के पहले हफ्ते में सिर्फ 0.99 थी। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 22 जानें चली गईं, जिनमें सर्वाधिक 9 जानें रायपुर में गईं।
होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी
स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी कर दी। सभी जिलों के होम आइसोलेशन के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे कोविड प्रोटोकॉल के आइसोलेशन के नियमों का पालन करेंगे। 60 वर्ष से अधिक उम्र, बीमार व्यक्ति, ऐसे मरीज जिन्हें सांस से संबंधित समस्या उन्हें होम आइसोलेशन की मंजूरी न दी जाए।
यह भी पढ़ें: राजधानी में नाबालिगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का मामला आया सामने, CMHO ने चेताया सभी होम आइसोलेशन वालों को स्वास्थ्य किट मुहैया करवाएं। मरीजों के पास कंट्रोल रूम और डॉक्टर का नंबर हो। डॉक्टर मरीजों से नियमित बातें करें। मरीजों को बताया जाए कि किन परिस्थितियों में उन्हें तत्काल डॉक्टर को सूचित करना है। वर्तमान में प्रदेश में 15307 एक्टिव मरीजों में से 70 प्रतिशत का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है।
रायपुर- 689-61355
छत्तीसगढ़- 2665- 332113 कुल संक्रमित- 3,34,778
एक्टिव- 15,307
डिस्चार्ज- 3,15,423
मौतें- 4,048
टेस्ट- 38,375
छत्तीसगढ़- 2665- 332113 कुल संक्रमित- 3,34,778
एक्टिव- 15,307
डिस्चार्ज- 3,15,423
मौतें- 4,048
टेस्ट- 38,375