रायपुर

Corona Update: 4 दिनों में स्थिति बेहद चिंताजनक: 30 दिन बाद फिर से एक्टिव मरीज 3500 के पार

– प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर से अपनी जड़ें जमा रहा- रायपुर में 155 मरीज मिले, प्रदेश में 378 रिपोर्ट हुए

रायपुरMar 12, 2021 / 10:49 am

Ashish Gupta

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Chhattisgarh) फिर से अपनी जड़ें जमा रहा है, खासकर बीते 4 दिनों में स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। 8 मार्च को 320, 9 मार्च को 390, 10 मार्च को 456 और 11 मार्च को 378 मरीज रिपोर्ट हुए। गुरुवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 155 और दुर्ग में 84 मरीज मिले। ये दोनों जिले कोरोना की हॉट सिटी बनते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन सख्त, कलेक्टर बोले – नियमों का पालन नहीं करने वालों पर होगी FIR

यही वजह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से 3500 का आंकड़ा पार करते हुए 30 दिन वाली पुरानी स्थिति में जा पहुंची है। 11 फरवरी को भी 3500 से अधिक एक्टिव मरीज थे। उधर, बीते 24 घंटे में 3 मौतें हुईं। ये तीनों रायपुर, महासमुंद और कोरबा के रहने वाले हैं। प्रदेश में अब तक 3,875 जानें जा चुकी हैं।

19,692 जांच ही हुईं, बुधवार की तुलना में 6,836 टेस्ट कम
बुधवार को 26,528 कोरोना टेस्ट में 456 मरीज मिले थे, जबकि गुरुवार को छुट्टी के दिन सिर्फ 19,692 टेस्ट हुए और उनमें ही 378 मरीज मिल गए। ज्यादा टेस्ट होते तो संक्रमितों की संख्या अधिक होती।

यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: राजधानी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, ये इलाका बना COVID का नया हॉटस्पॉट

राजधानी में खतरा तेजी से बढ़ रहा

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण (COVID cases increased rapidly in CG) फिर से पैर पसारने लगा है। संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांच कर संक्रमण के प्रसार को रोकने में जुटा हुआ है, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। स्वास्थ्य विभाग की अपील के बाद भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नही कर रहे हैं। राजधानी का अवंति बिहार, अमलीडीह न्यू और पचपेड़ी नाका कोरोना वायरस के नए हॉटस्पॉट बन गए हैं।

प्रदेश की स्थिति
कुल मरीज- 315864
एक्टिव- 3537
डिस्चार्ज- 308452
मौतें- 3875

Hindi News / Raipur / Corona Update: 4 दिनों में स्थिति बेहद चिंताजनक: 30 दिन बाद फिर से एक्टिव मरीज 3500 के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.