यह भी पढ़ें: कोरोना केस तेजी से हो रहे कम, लेकिन यहां अभी भी बना हुआ है जानलेवा
रायपुर में बढ़े एक्टिव मरीज
राजधानी रायपुर में कोरोना के रोजाना 20 से अधिक मरीज मिल रहे हैं। मगर, बीते 3 दिन में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। 5 जुलाई को जहां 183 एक्टिव मरीज थे तो 6 जुलाई को 191 हुए और 7 जुलाई को 200 हो गए। एक बार फिर रायपुर ने चिंता बढ़ा दी है।
कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination in Chhattisgarh) की रफ्तार में भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। 26 जून को जहां सर्वाधिक 3.33 लाख डोज लगे, तो 7 जुलाई को महज 17000 डोज, क्योंकि वैक्सीन ही जिलों में नहीं थी। जिन जिलों में वैक्सीन बची वहां लगी, रायपुर के निजी अस्पतालों में सर्वाधिक डोज लगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बीच अब इस बीमारी ने पसारा पांव, जानिए इसके लक्षण और बचाव
उधर, केंद्र से 21 जून के बाद दूसरी बार बुधवार को 2.49 लाख डोज मिले। अब गुरुवार से प्रदेश में दोबारा से टीकाकरण रफ्तार पकड़ेगा, मगर 2.49 लाख वैक्सीन 3-4 दिन चल जाएं तो बहुत है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि टीकाकरण ऐसी ही रूक-रूककर ही चलेगा।यह भी पढ़ें: गर्भवती महिलाएं भी अब ले सकेंगी कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मंजूरी
कुल संक्रमित- 996689डिस्चार्ज- 978208
एक्टिव- 5017
मौतें- 13464
कुल जांच- 33789