…तो इसलिए दिवाली से पहले नवरात्र में चल रही सोने की एडवांस बुकिंग, शोरूम ग्राहकों से आबाद रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में मरीज कम मिलने की वजह से ही रिकवरी रेट 83.7 प्रतिशत पर जा पहुंचा है। मगर, जांजगीर चांपा और रायगढ़ ऐसे 2 जिलें हैं जहां रायपुर से अधिक मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को 6 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। मगर, बीते दिनों हुई 38 मौतों को बुधवार को जोड़कर जारी किया गया। अब तब 1,628 मौतें हो चुकी हैं, जो रविवार को 1,500 थीं।
ठगी के शिकार के पास आ रहे ‘अंबानी’ के फोन, कहा- 55 हजार जमा करो वापस मिल जाएंगे 65 लाख जानकारों का कहना है कि प्रदेश और रायपुर में पीक निकल गया है, इसलिए कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है। हालांकि प्रदेश में भी सैंपल कलेक्शन की संख्या में कमी आई है। रायपुर में बीते 6 दिनों में 24 घंटे में होने वाली सैंपलिंग में संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के अंदर सिमट कर रह गई है, जो अच्छे संकेत हैं।
प्रदेश में अब तक
1,67,639- कुल संक्रमित
25,795- एक्टिव
1,40,216- डिस्चार्ज
1,628- मौत