रायपुर

Corona Effect in CG: एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सभी अभयारण्य, जंगल सफारी और टाइगर रिजर्व बंद

– वन विभाग के सभी अभयारण्य, जंगल सफारी और टाइगर रिजर्व बंद- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद प्रदेश सरकार ने लिया फैसला

रायपुरMar 26, 2021 / 01:16 pm

Ashish Gupta

कोरोना जांच के बाद ही जंगल सफारी में एंट्री, बचने के लिए पार्किंग से ही लौट रहे सैलानी

रायपुर. कोरोना संक्रमण (Corona Effect in CG) के चलते राज्य के सभी 3 टाइगर रिजर्व, 17 अभयारण्य, 3 राष्ट्रीय उद्यान, जंगल सफारी, नेचर सफारी और सभी चिड़ियाघर को आगामी आदेश जक के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर वन विभाग और स्थानीय कलेक्टर द्वारा इसके निर्देश जारी किए गए है।
साथ ही सख्ती से इसका पालन करने की हिदायत दी गई है। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 15 मार्च 2020 को सभी अभ्यारण्य, टाइगर रिजर्व और चिड़ियाघर को बंद करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही हालात के सामान्य होने के बाद 30 सितंबर को दोबारा पर्यटकों के लिए खोला गया था।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में बढ़ा कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की ये अपील

इधर, राजधानी सहित प्रदेश में जिस प्रकार कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। शहर में रोजाना कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए कलक्टर ने लॉकडाउन तो नहीं लगाया, पर नई गाइडलाइन के तहत पर्यटन स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है। गाइडलाइन के तहत जंगल सफारी व नंदनवन से साथ ही जिले के सभी पर्यटक स्थल बंद रहेंगे।
एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी और नंदनवन में वन्य जीवों, विदेशी पक्षी को देखने के लिए बड़ी संख्या में रोजाना पर्यटक आते है। जंगल सफारी की शोभा जहां बंगाल टाइगर व सफेद बाघ बढ़ा रहा है, वहीं नंदनवन में विदेशी पक्षी पर्यटकों को आकर्षित करता है।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, रायपुर-दुर्ग के बाद अब इन शहरों में बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई चिंता

लॉकडाउन के बाद नए गाइडलाइन के तहत खुला था
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान नंदनवन व सफारी को पूरी तरह से पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। जिसे गाइडलाइन के तहत खोला गया था। सफारी प्रबंधन पर्यटकों के सफारी आने के बाद सबसे हाथों को सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग, नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करा रही थी। जंगल सफारी में 60 साल से अधिक के लोगों, गर्भवती महिलाओं तथा 10 वर्ष से कम के बच्चों को प्रवेश बंद था।

प्रवेश द्वार व टिकिट सेंटर में सूचना चस्पा
नंदनवन के प्रवेश द्वार में कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए प्रवेश द्वार और टिकिट काउंटर में पर्यटकों के लिए सूचना चस्पा कर दिया गया है। जिसमें अगामी आदेश तक बंद रहेगा लिखा हुआ है।

Hindi News / Raipur / Corona Effect in CG: एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सभी अभयारण्य, जंगल सफारी और टाइगर रिजर्व बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.