यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में बढ़ा कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की ये अपील
इधर, राजधानी सहित प्रदेश में जिस प्रकार कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। शहर में रोजाना कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। इसे देखते हुए कलक्टर ने लॉकडाउन तो नहीं लगाया, पर नई गाइडलाइन के तहत पर्यटन स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है। गाइडलाइन के तहत जंगल सफारी व नंदनवन से साथ ही जिले के सभी पर्यटक स्थल बंद रहेंगे।यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, रायपुर-दुर्ग के बाद अब इन शहरों में बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई चिंता
लॉकडाउन के बाद नए गाइडलाइन के तहत खुला था
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान नंदनवन व सफारी को पूरी तरह से पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी गई थी। जिसे गाइडलाइन के तहत खोला गया था। सफारी प्रबंधन पर्यटकों के सफारी आने के बाद सबसे हाथों को सैनिटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग, नाम, पता, मोबाइल नंबर दर्ज करा रही थी। जंगल सफारी में 60 साल से अधिक के लोगों, गर्भवती महिलाओं तथा 10 वर्ष से कम के बच्चों को प्रवेश बंद था।
प्रवेश द्वार व टिकिट सेंटर में सूचना चस्पा
नंदनवन के प्रवेश द्वार में कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए प्रवेश द्वार और टिकिट काउंटर में पर्यटकों के लिए सूचना चस्पा कर दिया गया है। जिसमें अगामी आदेश तक बंद रहेगा लिखा हुआ है।